Wednesday, June 18, 2025
Homeराजनीति'आधे कॉन्ग्रेस नेता BJP से मिले… इन सबको निकालेंगे': गुजरात में राहुल गाँधी ने...

‘आधे कॉन्ग्रेस नेता BJP से मिले… इन सबको निकालेंगे’: गुजरात में राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी वालों पर ही साधा निशाना, बोले- ये हमें काम करने से रोकते हैं

राहुल ने दो दिन के दौरे पर अहमदाबाद में ये बात कही और साफ किया कि ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना जरूरी है, तभी गुजरात के लोग कॉन्ग्रेस पर भरोसा करेंगे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने गुजरात में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं से बड़ी बात कह दी। राहुल गाँधी ने कहा कि पिछले 30 साल से कॉन्ग्रेस गुजरात के लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, क्योंकि पार्टी के कुछ नेता अंदर से बीजेपी के साथ मिले हुए हैं। राहुल ने दो दिन के दौरे पर अहमदाबाद में ये बात कही और साफ किया कि ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना जरूरी है, तभी गुजरात के लोग कॉन्ग्रेस पर भरोसा करेंगे।

राहुल गाँधी ने कहा कि गुजरात में कॉन्ग्रेस दो तरह के नेताओं से भरी पड़ी है। एक वो, जो जनता के साथ खड़े हैं और लड़ते हैं, जिनके दिल में कॉन्ग्रेस है। दूसरे वो जो ऊपर से कॉन्ग्रेस में हैं, लेकिन बीजेपी के लिए काम करते हैं। राहुल ने कहा, “ऐसे 20-30 लोगों को भी निकालना पड़े, तो निकालेंगे। अगर आप कॉन्ग्रेस में रहकर बीजेपी के लिए काम कर रहे हो, तो बाहर जाओ और खुलकर उनके लिए काम करो। वहाँ तुम्हें कोई भाव नहीं मिलेगा।” उनका मानना है कि ऐसा करने से गुजरात के लोग कॉन्ग्रेस में भरोसा करेंगे और पार्टी के दरवाजे उनके लिए खोलने पड़ेंगे।

राहुल ने ये भी कहा कि गुजरात में कॉन्ग्रेस के पास 40% वोट हैं, जो कोई छोटी ताकत नहीं है। तेलंगाना में पार्टी ने 22% वोट बढ़ाए थे, यहाँ सिर्फ 5% की जरूरत है। लेकिन इसके लिए पार्टी को साफ-सफाई करनी होगी। राहुल गाँधी ने कहा, “चुनाव जीतना या हारना अलग बात है, लेकिन कॉन्ग्रेस का खून नेताओं की रगों में होना चाहिए। मैं गुजरात के लोगों से सीधा रिश्ता बनाना चाहता हूँ। भारत जोड़ो यात्रा से हमने दिखाया कि कॉन्ग्रेस कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों से जुड़ सकती है। हमें लोगों के घरों में जाना होगा, उनकी बात सुननी होगी।”

राहुल ने गुजरात की तारीफ करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी और सरदार पटेल जैसे नेता यहाँ से निकले, जिन्होंने कॉन्ग्रेस को रास्ता दिखाया। राहुल ने कहा कि गुजरात के व्यापारी, किसान और छोटे उद्योग मुश्किल में हैं। डायमंड, टेक्सटाइल और सेरामिक इंडस्ट्री खत्म हो रही है। लोग नई सोच चाहते हैं, जो बीजेपी पिछले 25 साल से नहीं दे पाई। राहुल ने वादा किया कि वो गुजरात में कॉन्ग्रेस का छिपा हुआ जोश बाहर लाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -