भारत ने 7 मई, 2025 को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की। भारत ने इसका तगड़ा जवाब दिया और उसके 11 एयरबेस तबाह कर दिए। इसी के साथ यह भी रिपोर्ट्स सामने आईं कि भारत ने पाकिस्तान के परमाणु हथियार स्टोरेज फैसिलिटी पर हमला किया है। यह फैसिलिटी सरगोधा एयरबेस के साथ बनी किराना हिल्स बताई गई। हालाँकि, भारतीय वायुसेना ने इस हमले से इनकार किया, लेकिन लगातार आ रही सूचनाओं से किराना हिल्स को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं।
इससे पहले सोशल मीडिया में लगातार एक विमान को किराना हिल्स पर हमले से जोड़ कर देखा गया था। यह विमान अमेरिकी एनर्जी विभाग का बीचक्राफ्ट B350 था। इसको लेकर कहा गया था कि यह पाकिस्तान के भीतर परमाणु हथियार फटने के चलते हुए रेडियो विकिरण की जाँच करने आया है। यह भी दावे किए गए थे कि एक अमेरिकी टीम भी यहाँ जाँच करने आई है। इसको लेकर अब अमेरिका ने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय से 13 मई, 2025 को इस संबंध में प्रश्न किया गया था। इस प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगट से एक पत्रकार ने पूछा, “क्या अमेरिका ने पाकिस्तान में कुछ जगह परमाणु विकिरण के रिसाव की रिपोर्ट के बाद इस्लामाबाद या पाकिस्तान में कोई टीम भेजी है?”
US State Department:
— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) May 14, 2025
Q. Has a US team gone to Pakistan over Nuclear Radiation leaks?
A. I have nothing to preview on that at this time. pic.twitter.com/0LOZ8NAAsk
इस पर टॉमी पिगट ने कहा, “मेरे पास इस पर कहने के लिए अभी कुछ नहीं है।” इसी पर पत्रकार ने आगे और भी सवाल जब पत्रकार ने करना चाहा तो प्रवक्ता पिगट ने इस सवाल को टाल दिया। उन्होंने आगे दोनों देशों के बीच सीजफायर पर बात चालू कर दी।
अमेरिका का इस सवाल को टालना इस पूरे मामले को और खिचड़ी बना गया। यदि अमेरिका ने ऐसी कोई टीम पाकिस्तान नहीं भेजी थी तो स्पष्ट रूप से इनकार कर सकता था। हालाँकि, उसने ना स्पष्ट रूप से इस पर इनकार किया और ना ही यह स्वीकार किया कि उसने कोई ऐसी टीम भेजी है।
इस बीच किराना हिल्स को लेकर और भी दावे सामने आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया है कि पाकिस्तानी फौज किराना हिल्स के आसपास के गाँव खाली करवा रही है। इस संबंध में पाकिस्तान का एक वीडियो का हवाल दिया जा रहा है।
इस वीडियो को बना रहा शख्स एक गाँव दिखाता है जो खाली हो चुका है। इसमें यह व्यक्ति दावा करता है कि वह जिस गाँव में खड़ा है वह पूरी तरह से खाली हो चुका है और यहाँ कोई भी मर्द-औरत नहीं बचे हैं। वह बताता है कि इस गाँव को फ़ौज ने सख्ती से खाली करवा लिया है।
Now see the nuclear plant yourself.. Pakistani villages located near Kirna Hills have been completely driven away by the Pakistani army, so that the side effects and reporting of radiation leak can be avoided..!!#ceasefire pic.twitter.com/pQVxVo3VBK
— Ranjana Singh 🇮🇳 (हिंद की लाडली) (@RajputRanjanaa) May 13, 2025
इस वीडियो में बोलने वाला शख्स परमाणु हथियार पर हमले और किराना हिल्स का नाम नहीं लेता। सोशल मीडिया पर दावा है कि यह वीडियो किराना हिल्स के पास गाँव का है। इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन लगातार किराना हिल्स को लेकर आशंकाएँ जताई जा रही हैं।
किराना हिल्स पहाड़ का नाम है। यह इलाका पूरी तरह से पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अपने कब्जे में ले रखा है। यहाँ पाकिस्तान ने पहाड़ के नीचे अपनी स्टोरेज फैसिलिटी बनाई हुई है, इसमें हथियार रखे जाते हैं। यह भी सामने आया है कि यहाँ पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार छुपाए हुए हैं।
सबसे पहले यहाँ के एक धमाके की वीडियो, उसके बाद पाकिस्तान के भीतर अमेरिकी विमान की आमद और फिर ईजिप्ट से कथित तौर पर बोरान लेकर आने वाले विमानों ने परमाणु हथियारों पर हमले की थ्योरी को बल दिया है। हालाँकि, इसको लेकर वायुसेना ने पूरी तरह से इनकार कर दिया था।