Wednesday, July 16, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबांग्लादेश में पहले किया घर में घुस कर हिंदू लड़की का रेप, अब केस...

बांग्लादेश में पहले किया घर में घुस कर हिंदू लड़की का रेप, अब केस वापस लेने का ‘दबाव’ बना रहे : इस्लामी कट्टरपंथियों ने ‘अफेयर’ का प्रोपेगेंडा भी चलाया, पीड़ित पिता का दर्द छलका

हिंदू युवती के साथ रेप मामले में जहाँ पीड़िता अपनी इज्जत बचाने के लिए केस तक वापस लेने को तैयार है। उधर, चरमपंथी पीड़िता का चरित्र हनन करने में तुले हुए हैं। इंटरनेट पर रेप मामले में पीड़िता को ही आरोपित बना दिया गया।

बांग्लादेश के कुमिल्ला में हिंदू युवती के साथ बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) नेता फजोर अली ने रेप किया। इसकी वीडियो भी वायरल की। फजोर अली गिरफ्तार भी हो गया। लेकिन इस्लामी कट्टरपंथी हिंदू लड़की का चरित्र हनन करने लगे। उसका रेपिस्ट के साथ ‘अफेयर’ बताने का प्रयास करने।

बांग्लादेश में इस घटना के बाद हिंदू संगठन आक्रोश में हैं। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। हालाँकि, पीड़िता ने कहा कि वह अपनी मर्जी से केस वापस लेना चाहती है। पीड़िता ने कहा, ”मैं देश में शांति चाहती हूँ।”

पीड़िता से जब पूछा गया कि वह ऐसा क्यों करना चाहती है तब बताया कि उसने यह अपने पति के कहने पर लिया है। पीड़िता ने कहा, “मेरे पति कहते हैं कि जो इज्जत जानी थी वह जा चुकी है। अब केस करने का फायदा नहीं है, इससे इज्जत वापस नहीं आ जाएगी। इसीलिए मैं अपनी मर्जी से केस वापस लेना चाहती हूँ।”

पीड़िता का फजोर अली से ‘अफेयर’ बताने की रची गई साजिश

जहाँ पीड़िता अपनी इज्जत बचाने के लिए केस तक वापस लेने को तैयार है वहीं कट्टरपंथी पीड़िता का चरित्र हनन करने में तुले हुए हैं। इंटरनेट पर रेप मामले में पीड़िता का लगातार अपमान किया जा रहा है। कट्टरपंथियों ने पीड़िता का आरोपित फजोर अली के साथ ‘अफेयर’ होने की बातें फैलाई।

इन आरोपों को पीड़िता के पिता ने झुठला दिया है। रविवार (30 जून 2025) को हिंदू कार्यकर्ता और वकील सुमोन कुमार रॉय से बात करते हुए पिता ने ‘अफेयर’ के आरोप पर सफाई दी। पिता ने कहा कि उनकी बेटी अपने ससुराल में रहती है और कुछ समय पहले ही घर आई है। पिता ने बताया कि फजोर अली से उसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।

हिंदू कार्यकर्ता और वकील सुमोन कुमार रॉय ने पीड़ित के पिता को हर तरीके की मदद देने का वादा किया। रॉय ने मुरादनगर पुलिस OC जहादुर रहमान से मुलाकात कर इंटरनेट पर पीड़िता के खिलाफ फैल रही अफवाहों की भी जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि पीड़िता का फजोर अली से विवाहेतर संबंध है।

इसके साथ ही रॉय ने पुलिस को पीड़िता की मौत के दावे पर भी सफाई दी। पुलिस को बताया कि इंटरनेट पर पीड़िता के आत्महत्या की खबरें चलाई जा रही हैं, जो कि फर्जी और बेबुनियाद हैं। रॉय ने कहा, “महिला ने कुछ समय पहले ही नया मामला दर्ज कराया था।”

क्या है मामला ?

बांग्लादेश में 21 वर्षीय हिंदू युवती से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता फजोर अली ने चाकू की नोंक पर रेप किया। पीड़िता 21 साल की है और उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता का पति दुबई में नौकरी करता और वहीं रहता है। वह 15 दिन के लिए मुरादनगर अपने पिता के घर रहने आई थी। तब से ही 38 वर्षीय फजोर अली उसके पीछे पडा था।

गुरुवार (26 जून 2025) रात को पीड़िता घर में अकेली थी। इसका फायदा उठाते हुए रात 10 बजे फजोर अली घर ने घर का दरवाजा खटखटाया। पीड़िता ने दरवाजा खोलने से इनकार किया तो जबरदस्ती भीतर घुसा। यहाँ बंदूक की नोंक से डराकर महिला से रेप किया। उसके साथियों ने रेप का वीडियो भी बनाया। पीड़िता मदद की गुहार लगाते हुए चिल्लाई। आवाज सुनकर पड़ोसी आए और फजोर अली को जमकर पीटा।

पीड़िता ने मुरादनगर पुलिस में FIR दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने रविवार (29 जून 2025) को मुख्य आरोपित फजोर अली को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना का वीडियो वायरल करने वाले 4 आरोपित अनिक, सुमन, रमजान और बाबू को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद कट्टरपंथी हिन्दू महिला के खिलाफ एजेंडा चलाने में जुटे हुए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम काँवड़ लेकर मत जाना’: बच्चों को भविष्य की सलाह नहीं, वामपंथी प्रोपेगेंडा है बरेली के टीचर की कविता, शिक्षा के बहाने हिन्दुओं की...

उत्तर प्रदेश के बरेली में बच्चों को हिन्दू मान्यताओं के खिलाफ भड़काने वाले एक शिक्षक के ऊपर FIR दर्ज हुई है। इस शिक्षक का नाम रजनीश गंगवार है।

हिन्दुओं-सनातन को गाली देने वाले वजाहत खान को सुप्रीम कोर्ट ने लताड़ा, कहा- बोलने की आजादी दूसरे के अपमान के लिए नहीं: सारी FIR...

हिन्दुओं को गाली देने वाले वजाहत खान को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा-अभिव्यक्ति की आजादी के साथ संयम और कर्तव्य भी याद रखें
- विज्ञापन -