Sunday, April 28, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयब्राजील में संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पर हमला, चुनावी हार के बाद...

ब्राजील में संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पर हमला, चुनावी हार के बाद भड़की हिंसा में 400 गिरफ्तार: PM मोदी ने की निंदा

ब्राजील में हुए उपद्रव में 3000 से ज्यादा लोगों के दंगे को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों को लगभग 3 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद 400 से ज्यादा लोग पकड़े गए।

ब्राजील में रविवार (8 जनवरी 2023) को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) के हजारों समर्थकों ने सड़कों पर दंगा मचाया। ये लोग नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) के विरोध में ऐसा कर रहे थे। खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों को निशाना बनाया। न संसद भवन छोड़ा गया और न सुप्रीम कोर्ट। हालात इतने बेकाबू हो गए कि ब्राजील की सरकारी इमारतें बचाने के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब तक 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट को खाली कराकर उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है। ब्राजील के न्याय मंत्री रिकार्डो कपेली ने कहा कि सरकारी इमारतों को नुकसान पहुँचाने वाले सभी लोगों को सजा मिलेगी। उन्होंने बताया कि वह खुद सड़कों पर उतरकर हालात देख रहे हैं और सुरक्षाकर्मियों को कमांड दी जा रही है। कोई भी सजा दिए बिन नहीं छोड़ा जाएगा।

मंत्री पाउला पिमेंटा ने भी कुछ वीडियो शेयर करते हुए उनके कार्यालय में मचे उपद्रव को दिखाया। वीडियो में सारा फर्नीचर उथला-पुथला और मशीनें तोड़ी हुई दिख रही हैं। उन्होंने कहा है कि घटना में शामिल सभी लोगों को अपराधियों की तरह ही देखा जाना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन, फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रो समेत विश्व के कई नेताओं ने घटना का विरोध किया। वहीं ब्राजील के नए राष्ट्रपति ने इसे फासीवादी हमला करार दिया। पीएम मोदी ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने लिखा, “ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूँ। लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए। हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं।”

रविवार को हुए उपद्रव में 3000 से ज्यादा लोगों के दंगे को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों को लगभग 3 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद 400 से ज्यादा लोग पकड़े गए। ये सब ब्राजील के नए राष्ट्रपति के खिलाफ थे।

बता दें कि ब्राजील में अक्टूबर में चुनाव हुए थे। चुनावों में बोल्सोनारो को हार मिली थी। वहीं सिल्वा की पार्टी जीती थी। ये बात बोलसोनारो के समर्थकों को नगवार गुजरी। इसी क्रम में वह ब्रासीलिया में घुस आए। हालाँकि इस दौरान राष्ट्रपति वहाँ पर मौजूद नहीं थे। कुछ वीडियोज सामने आई है जिसमें प्रदर्शनकारी डंडे लेकर तोड़फोड़ कर रहे हैं।

अपने समर्थकों की ऐसी हरकत देखने के बाद बोल्सोनारो ने भी घटना की निंदा की और लोकतंत्र का सम्मान करने को कहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने काल में संविधान को इज्जत, कानून की पैरवी की है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘पहले दलालों के लिए सालों साल बुक रहते थे दिल्ली के होटल, हमने चला दिया स्वच्छता अभियान’: PM मोदी ने कर्नाटक में उठाया फयाज...

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पड़ोस से आतंकवाद एक्सपोर्ट करते थे, आज उनको आटा इंपोर्ट करने में लाले पड़ रहे हैं - वोट से आया ये परिवर्तन।

IIT से इंजीनियरिंग, स्विटरजरलैंड से MBA, ‘जागृति’ से युवाओं को बना रहे उद्यमी… BJP ने देवरिया में यूँ ही नहीं शशांक मणि त्रिपाठी को...

RC कुशवाहा की कंपनी महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिंस बनाती है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार की स्थापना और इसे आगे बढ़ाने में उन्हें शशांक मणि त्रिपाठी की खासी मदद मिली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe