Tuesday, July 15, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान': इजरायली रक्षा मंत्री...

‘ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान’: इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा – अभी तो ये शुरुआत, अंत होगा भयानक

रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में 'तेहरान जल जाएगा।'

इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने ईरान को स्पष्ट शब्दों में चेताया है कि अब ईरान के हमले के जवाब में इजरायल कोई कमी नहीं छोड़ेगा। रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में ‘तेहरान जल जाएगा।’

इजरायल की ओर से ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमलों किए गए। जवाब में ईरान लगातार इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर रहा है। इसके बाद अब इजरायल की ओर से ये चेतावनी आई है।

इजरायल के रक्षा मंक्षी इजरायल काट्ज के X पोस्ट का स्क्रीनशॉट

काट्ज ने पोस्ट में लिखा, “ईरानी तानाशाह अपने शासन के अस्तित्व के लिए तेहरान के निवासियों को अपनी आपराधिक नीतियों का बंधक बना रहा है। वहाँ रहने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

ईरान ने इजरायल को धमकी देने के लिए देश की सबसे उँची मस्जिद जामकारन के गुंबद पर लाल झंडा फहराया था। इसका अर्थ शिया परंपरा में मौत या हमले का बदला लेना होता है। इसके बाद इजरायल ने साफ शब्दों में अपनी चेतावनी ईरान के साथ दुनिया के सामने रख दी है।

इससे पहले शुक्रवार (13 जून 2025) को इजरायली सेना ने ‘राइजिंग लायन’ नाम का ऑपरेशन चलाकर ईरान के 9 वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों को मार दिया। ये वैज्ञानिक ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे थे।

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इसकी जानकारी एक वीडियो को साझा करते हुए एक्स पर दी है। IDF ने एक 3D एनिमेशन वीडियो के जरिए ये बताया है कि कैसे उसके हमलों में 9 ईरानी परमाणु वैज्ञानिक और लगभग 6 शीर्ष IRGC कमांडर मारे गए हैं।

इनमें ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, IRGC प्रमुख हुसैन सलामी, खतम-अल अंबिया सेंट्रल मुख्यालय के प्रमुख घोलम अली राशिद, IRGC वायु सेना प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीजादेह, IRGC वायु सेना ड्रोन यूनिट कमांडर ताहिर पोर और IRGC वायु सेना वायु रक्षा यूनिट कमांडर दावूद शेखियन शामिल हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शमखानी को भी निशाना बनाया गया।

ईरान ने इसके जवाब में ‘टू प्रॉमिस थ्री‘ नाम से ऑपरेशन चलाया और इजरायल पर 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इनमें से अधिकांश मिसाइलों को इजरायल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली ने रोक लिया। इसके बावजूद इजरायल के तेल अवीव, रमात गन और रिशोन लेजिओन समेत कुछ अन्य इलाकों में कुछ मिसाइलें गिरीं, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये पहले ही कह दिया है कि ईरान पर हमला जारी रखा जाएगा। वहीं आम लोगों के लिए इजरायली अधिकारियों ने ये कहा है कि इजरायल का मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगले आदेशों तक बंद रहेगा। र

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

26/11 जैसे हुई थी पहलगाम हमले की साजिश, ‘लोकल’ लोगों को शामिल ना करने का ISI ने दिया था ऑर्डर: रिपोर्ट में बताया- सरगना...

सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि पहलगाम हमले की योजना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने मिलकर बनाई थी।

‘अहमदाबाद-मुंबई के बीच नहीं चलेगी बुलेट ट्रेन’: मीडिया रिपोर्ट्स को मोदी सरकार ने बताया झूठ, PIB ने कहा-रेल मंत्रालय ने नहीं लिया ये फैसला,...

अहमदाबाद और मुंबई के बीच जापानी बुलेट ट्रेन नहीं चलने का दावा 'फर्जी' निकला है। कुछ मीडिया संस्थानों ने इस खबर को धड़ल्ले से चलाया था।
- विज्ञापन -