दरअसल, तजिंदर बग्गा ने महाकाल बाबा के दर्शन की तस्वीर साझा की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि उन्होंने श्रुतिका अर्जुन के लिए महाकाल मंदिर में प्रार्थना की। इसी फोटो पर मृणाल पांडे ने कमेंट करते हुए कहा, “स्वर्ण मंदिर में भी मत्था टेका काके , कि सनातनै से काम चला रहे हो?”
जिसने अपनी बेटी का निकाह एक मुस्लिम से किया है वह इस बात पर चिंतित है कि एक सिख सनातनी क्यों है
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) December 18, 2024
गज्जब का दोगलापन है भाई
अपने ट्वीट के जरिए मृणाल पांडे ने सिख और हिंदू धर्म के बीच साफ तौर पर फर्क दिखाने की कोशिश की। इसके बाद कई लोगों ने मृणाल पांडे को लताड़ लगाई। किसी ने कहा, ” जो महिला अपनी बेटी का निकाह एक मुस्लिम से किया है वह इस बात पर चिंतित है कि एक सिख सनातनी क्यों है। गजब दोगलापन है।”
Mandir and Gurudwara are part of same Sanatan … every Sikh guru was a worshipper of Shiv and Shakti … fake historians like you keep spreading hate in Hindu and Hindu Sikhs to weaken Hindu dharm and sanatan by creating fighting on the instructions of your 10 Janpath handlers
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) December 18, 2024
एक यूजर ने कहा, “मंदिर और गुरुद्वारा दोनों सनातन का ही हिस्सा है। हर सिख गुरु शिव और शक्ति को पूजता था। तुम जैसे फर्जी इतिहासकार 10 जनपथ वालों के निर्देश पर हिंदू धर्म और सनातन को कमजोर करने के लिए झूठ फैलाते हो। तुमको क्या दिक्कत है अगर कोई सिख मंदिर जाए तो?
बता दें कि कॉन्ग्रेस के मुखपत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ की पूर्व संपादकीय सलाहकार पांडे इस तरह के हास्यास्पद और भड़काऊ बयान देने के लिए बदनाम हैं। एक दफा उन्होंने कफील खान की मथुरा जेल से जमानत वाली खबर पर उनकी तुलना श्रीकृष्ण से कर दी थी