Monday, June 23, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षा900 अवैध घुसपैठियों की हो रही पहचान, किए जाएँगे डिपोर्ट: ऑपरेशन पुश-बैक के साथ...

900 अवैध घुसपैठियों की हो रही पहचान, किए जाएँगे डिपोर्ट: ऑपरेशन पुश-बैक के साथ देशभर में चल रहा अभियान, दिल्ली में रहते हैं सबसे अधिक बांग्लादेशी

अवैध घुसपैठियों का सिंडिकेट है। इनसे जुड़े लोग घुसपैठियों को अवैध तरीके से भारत में एंट्री करवाने से लेकर उनके फर्जी दस्तावेज बनवाने, उन्हें दिल्ली तक पहुँचाने और यहाँ तक की नौकरी दिलवाने तक में भी मदद करते हैं।

अलग-अलग राज्यों की सीमाओं से अवैध तरीके से भारत में घुसे बांग्लादेशी घुसपैठियों की खैर अब मुश्किल है। दिल्ली में 900 अवैध घुसपैठियों की पहचान हो गई है। उनकी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अवैध बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जाएगा।

अवैध घुसपैठियों को पकड़ने और उनके मुल्क वापस भेजने के लिए सरकार ने ‘ऑपरेशन पुश-बैक’ चलाया। इसके तहत दिल्ली में लगभग 700 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ कर डिपोर्ट किया जा चुका है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में सबसे अधिक अवैध घुसपैठिए रहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली में घुसपैठियों की पहचान और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की यूनिट अपना काम तेजी से कर रही है।

देवेश ने पहचाने गए प्रवासियों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, “इस वर्ष अब तक लगभग 900 बांग्लादेशियों की पहचान की गई है। जिनके दस्तावेजों को वैध पाया गया, उन्हें छोड़ दिया गया, जबकि अन्य की जाँच अब भी चल रही है। अवैध पाए गए लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसमें हिरासत, निर्वासन और आपराधिक कार्यवाही शामिल हैं।”

रिपोर्ट्स बताती हैं कि अवैध घुसपैठियों का सिंडिकेट है। इनसे जुड़े लोग घुसपैठियों को अवैध तरीके से भारत में एंट्री करवाने से लेकर उनके फर्जी दस्तावेज बनवाने, उन्हें दिल्ली तक पहुँचाने और यहाँ तक की नौकरी दिलवाने तक में भी मदद करते हैं। पुलिस जाँच के अनुसार, इन घुसपैठियों की नौकरियाँ प्राइवेट से लेकर एयरलाइन तक में लगी हुई पाई गई है। इसके साथ ही उनके बच्चे EWS कोटे के साथ बड़े-बड़े स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं।

देवेश के अनुसार, “घुसपैठियों की पहचान के अभियान को नवंबर 2024 में शुरू किया गया था। अब तक के इसके परिणाम सराहनीय हैं। हम स्थानीय लोगों से भी अपील करते हैं कि कोई भी अपने आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति जानकारी 112 हेल्पलाइन के जरिए पुलिस को या अपने क्षेत्र के SHO, ACP या DCP को लिखित या फोन के माध्यम से दे सकता है। इसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई कई राज्यों में तेज हो गई है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गोवा से बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी पकड़े गए हैं। उनकी पहचान प्रक्रिया पूरी करने के बाद डिपोर्टेशन के लिए एक्शन लिया जा रहा है।

दिल्ली में कहाँ-कहाँ मिले घुसपैठिए

रिपोर्ट के अनुसार, अवैध घुसपैठियों की पहचान करने के लिए दिल्ली के 15 जिलों के पुलिस अधिकारियों ने टीमें बनाकर अभियान चलाया था। इसके तहत पूरी दिल्ली से अवैध घुसपैठिए पकड़े गए थे। इनमें दक्षिणी दिल्ली से 67, दक्षिण-पश्चिम से 60, दक्षिण-पूर्वी जिले से 64, उत्तर-पूर्वी जिले से 9, दिल्ली के बाहरी क्षेत्र से 99, नई दिल्ली से 4, रोहिणी से 15, सेंट्रल दिल्ली से 58, उत्तरी से 68, पूर्वी से 7, पश्चिम से 27, शाहदरा से 6, द्वारका से 48, उत्तर-पश्चिम से 31 और उत्तर-बाहरी दिल्ली से 127 अवैध बांग्लादेशी डिपोर्ट किए जा चुके हैं।

इनके साथ-साथ दिल्ली में अब भी लगातार ये अभियान चल रहा है। इसके तहत घुसपैठियों की धर-पकड़ अब भी जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हमास के हमलों पर नहीं बोला… इजरायल ने सोनिया गाँधी को ‘ईरान प्रेम’ पर घेरा, कहा- उन्हें क्षेत्रीय हालात की जानकारी होनी चाहिए: जंग...

ईरान के पक्ष में सोनिया के खड़े होने पर इजरायल के राजदूत ने कहा है कि इजरायल हमेशा भारत का साथ दिया है।

पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा पर नहीं लगेगा मेला, मुस्लिम बहुल मालदा में 629 साल पुरानी परंपरा पर ममता सरकार ने लगाई रोक: ‘हलाल...

'हलाल प्रसाद' विवाद के बाद अब ममता सरकार ने हिंदू परंपराओं पर वार करते हुए मालदा की ऐतिहासिक रथ मेला को रोक दिया।
- विज्ञापन -