Thursday, March 28, 2024
Homeदेश-समाजअमित शाह के मंत्रालय ने जाँच एजेंसियों को दिया खालिस्तानी नेटवर्क के सफाए का...

अमित शाह के मंत्रालय ने जाँच एजेंसियों को दिया खालिस्तानी नेटवर्क के सफाए का आदेश, 5 राज्यों की पुलिस के साथ बैठक: विदेशी फंडिंग पर भी कसेगी नकेल

केंद्र सरकार के टारगेट पर मुख्यत: 5 खालिस्तानी संगठन हैं। इस सूची में सिख यूथ फेडरेशन (SYF), सिख फॉर जस्टिस (SFJ), खालिस्तानी लिबरेशन फ्रंट (KLF), खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे बड़े खालिस्तानी संगठनों के नाम भी शामिल किए गए हैं।

भारत के कई राज्यों में अपने कदम फैला रहे खालिस्तान के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) और सख्त हो गया है। MHA की ओर से NIA, ED, IB और RAW सहित कई राज्यों की पुलिस को भी भारत में पनप रहे खालिस्तानी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार (Central Government) अब खालिस्तानी नेटवर्क और ड्रग ट्रैफिकिंग मॉड्यूल के विरुद्ध एक्शन मोड में आ गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार 19 अगस्त को NIA, ED, IB और ROW के साथ हुई अहम बैठक में एक बड़ा फैसला लिया। MHA ने ‘राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA)’ और अन्य जाँच एजेंसियों को दिल्ली से सटे 5 राज्यों में खालिस्तानी नेटवर्क को खत्म करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बताते चलें कि शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में दिल्ली पुलिस के साथ-साथ 5 अन्य राज्यों की पुलिस भी शामिल रहीं। तमाम जाँच एजेंसियों का खालिस्तानी एक्टिविटी पर नजर रखने और केस दर्ज करने को कहा गया है। बता दें कि कुछ महीने पहले दिल्ली और आसपास के राज्यों में IED और विस्फोटक बरामद हुए थे।

वहीं जाँच एजेंसियों का यह मानना है कि इन सब में ISI और पाकिस्तान में मौजूद खालिस्तानी संगठनों का हाथ हो सकता है। जाँच एजेंसियों की माने तो ये संगठन देश में बड़े हमले को अंजाम देना चाहते हैं। उसके लिए इन संगठनों को विदेशों से फंडिंग हो रही। NIA इसकी भी जाँच करेगी कि इन संगठनों को विदेशी फंडिंग कहां से आ रही है।

भारत सरकार के टारगेट पर हैं 5 खालिस्तानी संगठन

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के टारगेट पर मुख्यत: 5 खालिस्तानी संगठन हैं। इस सूची में सिख यूथ फेडरेशन (SYF), सिख फॉर जस्टिस (SFJ), खालिस्तानी लिबरेशन फ्रंट (KLF), खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे बड़े खालिस्तानी संगठनों के नाम भी शामिल किए गए हैं।

बता दें कि बीते कुछ समय से खालिस्तानी नेटवर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। इस काम में सबसे ज्यादा अपनी सक्रियता सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) दिखा रहा है। लेकिन, इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उसके ही गाँव के लोगों ने पन्नू की खूब आलोचना की और युवाओं ने अपने स्तर पर तिरंगा रैली भी निकाली। इससे पहले कुछ युवाओं ने तो पन्नू के घर पर ही तिरंगा फहराया दिया था, जबकि पन्नू ने सबसे तिरंगा ना फहराने की अपील की थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मुझे हिजाब उतारने के लिए कहा, पीटा’: टीचर पर मुस्लिम छात्रा का आरोप निकला झूठा, पीड़ित के पक्ष में खड़े हुए फ्रांस के PM;...

फ्रांस सरकार एक मुस्लिम छात्रा पर मुकदमा दायर करेगी। मुस्लिम छात्रा ने अपने प्रिंसिपल पर झूठा आरोप लगाया था कि हिजाब को लेकर उसे पीटा गया।

‘भाषण’ देना नहीं आया केजरीवाल के काम, कोर्ट ने 1 अप्रैल तक के लिए ED को सौंपा: ASG बोले – मुख्यमंत्री कानून से ऊपर...

AAP के गोवा के प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर को भी जाँच एजेंसी ने समन भेजा है। अब अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल, 2024 को सुबह के साढ़े 11 बजे कोर्ट में फिर से पेश किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe