Monday, June 23, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाज्योति ने लिखा- मेरी शादी पाकिस्तान में ही करवा दो, जवाब मिला- जो यार...

ज्योति ने लिखा- मेरी शादी पाकिस्तान में ही करवा दो, जवाब मिला- जो यार मेरे दिल…ISI एजेंट अली हसन के भी काफी ‘करीब’ थी जासूस यूट्यूबर, चैट से खुलासा

"मेरी शादी पाकिस्तान में ही किसी से करवा दो।" पुलिस के मुताबिक ज्योति ने अली हसन से लगातार संपर्क में थी। उनके बीच लंबी बातचीत के सबूत मिले हैं।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करती पकड़ी गई भारत की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर नया खुलासा हुआ है। ज्योति पाकिस्तान के व्यक्ति से शादी करना चाहती थी। यूट्यूबर की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) एजेंट अली हसन के साथ व्हाट्सएप चैट्स सामने आई हैं, जिसमें वह पाकिस्तान के प्रति अपना लगाव जाहिर कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हसन से बात करते हुए यूट्यूबर कहती है, “मेरी शादी पाकिस्तान में ही किसी से करवा दो।” पुलिस के मुताबिक ज्योति से अली हसन लगातार संपर्क बनाए हुए थीं। उनके बीच लंबी बातचीत के सबूत मिले हैं। एक चैट में हसन ज्योति से कहता है, “जो (ज्योति) यार, मैं दिल से दुआ करता हूँ कि तुम हमेशा खुश रहो, तुम हमेशा मुस्कुराती रहो और तुम्हें जिंदगी में कभी भी निराशा हासिल न हो।”

ये चैट्स तब सामने आई है जब सोशल मीडिया पर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले दानिश और ज्योति के बीच संबंधों के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब लगता है कि ISI एजेंट अली हसन के साथ भी यूट्यूबर की काफी नज़दीकियाँ बनी हैं। हालाँकि, ये व्हाट्एप चैट्स किस समय की हैं, इसको लेकर पुख्ता जानकारी नहीं है।

इससे पहले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पर्सनल डायरी सामने आई थी, जिसमें उसका पाकिस्तान प्रेम नजर आया था। ज्योति ने लाहौर की तारीफ की थी और भारत-पाकिस्तान के बीच सरहदों की दूरी खत्म होने की इच्छा जताई थी। लिखा था, “पाकिस्तान की बस और ट्रक के बारे में जितना कहूँ, उतना कम। क्रेजी और कलरफुल।” पुलिस ने ज्योति की पर्सनल डायरी को हिरासत में ले लिया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय भी ज्योति पाकिस्तान से लगातार संपर्क में थी। उसने भारत में ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल से संबंधित सभी जानकारी पाकिस्तान को दी थी। पुलिस का कहना बै कि ऑपरेशन के दौरान वह दानिश के संपर्क में थी। जाँच में सामने आया है कि ज्योति ने दानिश के साथ कथित कुछ चैट्स को डिलीट भी किया है। फोन में आखिरी बातचीत मार्च 2025 की हैं।

गौरतलब है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 17 मई 2025 को जासूसी के आरोप में हरियाणा के हिसार जिले से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसे 5 दिन की रिमांड में हिरासत में लिया है। NIA, IB और हरियाणा पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं। ज्योति के तीन मोबाइल फोन और लैपटॉप को भी सीज कर लिया गया है। इनका डाटा खंगाला जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हमास के हमलों पर नहीं बोला… इजरायल ने सोनिया गाँधी को ‘ईरान प्रेम’ पर घेरा, कहा- उन्हें क्षेत्रीय हालात की जानकारी होनी चाहिए: जंग...

ईरान के पक्ष में सोनिया के खड़े होने पर इजरायल के राजदूत ने कहा है कि इजरायल हमेशा भारत का साथ दिया है।

पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा पर नहीं लगेगा मेला, मुस्लिम बहुल मालदा में 629 साल पुरानी परंपरा पर ममता सरकार ने लगाई रोक: ‘हलाल...

'हलाल प्रसाद' विवाद के बाद अब ममता सरकार ने हिंदू परंपराओं पर वार करते हुए मालदा की ऐतिहासिक रथ मेला को रोक दिया।
- विज्ञापन -