Saturday, May 4, 2024
Homeराजनीति'पेंचकस बाबू! आप प्रधानी का चुनाव लड़िए': PM मोदी को जापान में हिंदी बोलते...

‘पेंचकस बाबू! आप प्रधानी का चुनाव लड़िए’: PM मोदी को जापान में हिंदी बोलते देख भड़के AAP के मंत्री, लोगों ने कुछ यूँ दिखा दिया आईना

ट्विटर पर अखिलेश कांत झा ने लिखा, "भारद्वाज जी, अभी ताज़े ताज़े बेवकूफ हुए हो या ये इलीजिबल क्रिटीरिया है आम आदमी पार्टी की सदस्यता की। हर देश वहाँ अपने राष्ट्रीय भाषा का उपयोग करता है और सुनने वाले ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करते है, हमें अपनी राष्ट्रीय भाषा पर गर्व होना चाहिए ना की हास्य का पात्र बनाना चाहिए।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के समूह G-7 की बैठक में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा शहर पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने वहाँ आए कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय मुलाकात की। जिन लोगों से पीएम मोदी ने मुलाकात की, उनमें आमंत्रित सदस्य यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी शामिल हैं। इसको लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पीएम मोदी का मजाक बनाया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनके साथ आए शिष्टमंडल से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं। मैं इसे राजनीति का मुद्दा नहीं मानता। मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है। इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं, हमसे जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे।”

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। वीडियो साझा करने के साथ ही उन्होंने लिखा, “क्या प्रधानमंत्री को ये भी नहीं बताया गया कि यूक्रेन की भाषा हिन्दी नहीं है। ये वीडियो सिर्फ़ भक्तों को बेवक़ूफ़ बनाने के काम आ सकता है।”

वर्तमान में दिल्ली के नौकरशाहों के साथ बदतमीजी करने और ‘तेरी जिंदगी बर्बाद कर दूँगा…’ की धमकी देने को लेकर उपराज्यपाल के निशाने पर सौरभ भारद्वाज के इतना लिखते ही, लोगों ने उन पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कई लोगों ने उन्होंने प्रोटोकॉल समझने का सुझाव दिया तो कई लोगों ने कहा कि उन्हें पंचायत का चुनाव लड़ना चाहिए।

सक्सेना साहब एलजी नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, “यह यूक्रेन नहीं जापान है, और मोदी जी हर देश में हिंदी में ही बोलते हैं और जो दूसरे देशों के लोग होते हैं उनके साथ उनका अनुवादक होता है जो उन्हें उन्हीं की भाषा में अनुवाद करके बता देता है। विधायक बन गए हो और जानकारी कतई नहीं है। अगली बार गाँव की प्रधानी का चुनाव लड़ना।”

संजय सिंह नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “मंत्री बन गया है ये चोर। इसको सिर्फ बकबक करना आता है। कुछ लड़के रखें हैं जो ठेकेदारों से, रेड़ी-पटरी वालों से वसूली करते हैं। शराब माफिया अमरजीत लांबा को अपना बड़ा भाई मानता है। उपर्युक्त Qualification के Verify करने के बाद केजरीवाल ने इसको MLA का टिकट दिया और अब मंत्री बना दिया।”

अमात्य राक्षस नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, “ये अनपढ़ पेंचकस बाबू दिल्ली का मन्त्री है, कैसे कैसे नमूने हैं आदरणीय लोकनायक के पास।”

प्रवण सिरोही नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, “सर जी, प्रधानमंत्री और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के साथ दुभाषिये ऐसे दौरों पर मनरेगा के तहत नहर खोदने के लिए नहीं जाते!”

अखिलेश कांत झा ने लिखा, “भारद्वाज जी, अभी ताज़े ताज़े बेवकूफ हुए हो या ये इलीजिबल क्रिटीरिया है आम आदमी पार्टी की सदस्यता की। हर देश वहाँ अपने राष्ट्रीय भाषा का उपयोग करता है और सुनने वाले ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करते है, हमें अपनी राष्ट्रीय भाषा पर गर्व होना चाहिए ना की हास्य का पात्र बनाना चाहिए।”

दीपक सैनी नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, “भाई साहब, आप अपनी नमाज़ पे ध्यान दो, भक्ति में क्यों पड़ते हो?”

निशांत द्विवेदी ने लिखा, “पढ़ा लिखा व्यक्ति भी मूर्ख हो सकता है, ये बात इस व्यक्ति के इस ट्वीट ने साबित कर दी है। वैसे पहले आप इंजीनियर थे या मदारी?? इससे पहले नक़ली ईवीएम का खेल भी आपने दिखाया था।”

अभिषेक सिंह नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, “इस ट्वीट से ये पता चलता है कि एक मूर्ख बहुत आसानी से विधायक और फिर मंत्री बन सकता है।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

खालिस्तानी गुटों की आपसी लड़ाई का परिणाम है हरदीप निज्जर हत्याकांड! कनाडा पुलिस ने 3 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लिंक...

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की पुलिस ने लॉरेस बिश्नोई से जुड़े तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

19 साल बाद संजय निरुपम ने की घर वापसी, शिवसेना में CM एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत: ‘खिचड़ी चोर’ के विरोध में छोड़ दी...

संजय निरुपम फिर से शिवसेना में शामिल हो गए हैं। करीब 19 साल बाद घर वापसी करते हुए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -