बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। नए साल के पहले सोमवार (6 जनवरी 2025) को सारा ने श्री मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर के दर्शन किए और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सारा के साल का पहला सोमवार। जय भोलेनाथ।”
जहाँ उनके इस पोस्ट को कई लोगों ने सराहा और उनकी आध्यात्मिकता की तारीफ की, वहीं कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सारा पर अपने मजहब का पालन न करने और मंदिर जाने पर निशाना साधा गया और जमकर भला-बुरा कहा गया। इस दौरान कट्टरपंथियों की ओर से हिंदुओं के खिलाफ जमकर घृणा भी दिखाई गई।
अबरार अंसारी नाम के इस्लामी कट्टरपंथी ने लिखा, “दिन में भक्ति, रात में बिकनी चड्ढी, भगवान भी खुश.. आम लोग भी खुश।”
अब्दुल्ला नाम के इस्लामी कट्टरपंथी ने लिखा, “तू तो जहन्नम जाएगी।” तो समीर नाम के इस्लामी कट्टरपंथी ने सारा अली खान पर थूकने वाला कमेंट दिया।
एकेराजपूत नाम से अकाउंट चलाने वाले और इस्लामी प्रोपगेंडा से भरी प्रोफाइल वाले कट्टरपंथी ने लिखा, “तू मुस्लिम नाम क्यों रखी है, तू मूत पीने वाले नाम चेंज कर।” इसकी फेसबुक प्रोफाइल पर भी इस्लामी प्रोपगेंडा की भरमार है।
सर्वेंट ऑफ अल्लाह नाम के यूजर ने सारा अली खान के पोस्ट पर लिखा, “मुस्लिम खानदान की बेटी होकर हिंदूगिरी, अस्तजफिरुल्लाह अल्लाह हिदायत दे इसको।” वहीं, उमर नाम के इस्लामी कट्टरपंथी ने लिखा, “पूजा करो अच्छे लड़की काली माँ, दुर्गा माँ… अनाकोंडा माँ की…”
एक कट्टरपंथी ने सारा अली खान को लानतें भेजी और इस्लामी नाम इस्तेमाल करने को लेकर अपनी घृणा प्रदर्शित की।
एलेक्स रेहान सरकार नाम के कट्टरपंथी ने सारा से पूछा, “तुम हिंदू हो क्या? ये सब मत करो, नमाज पढ़ो।”
अमीना महमूद नाम की यूजर ने तो सारा पर हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच फसाद फैलाने का आरोप तक लगा डाला। अमीना ने लिखा, “तुम अपनी धार्मिक तस्वीरों को प्राइवेट क्यों नहीं रखती। क्यों तुम अपने इंस्टाग्राम पेज पर हिंदुओं और मुस्लिमों को लड़ा रही हो। क्या तुम थकती नहीं? उम्मीद है कि तुम्हारे बड़े तुम्हें कुछ सिखाएँगे। अगर तुम्हें हिंदुइज्म पसंद है, तो ये ठीक है, तुम खुद को हिंदू कहो, कोई दिक्कत नहीं, लेकिन 2 समुदायों को लड़ाओ नहीं।”
इस्लामी कट्टरपंथियों की घृणा का शिकार होती रही हैं सारा
सारा अली खान इससे पहले भी ऐसी ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं। वह अक्सर मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर जाती हैं, जिसकी वजह से इस्लामी कट्टरपंथी उन्हें सोशल मीडिया पर हेट कमेंट्स के जरिए निशाना बनाते हैं।
सारा अली खान ने 19 सितंबर 2023 में गणेश पूजा की कुछ फोटो डाली थी, जिसके बाद इस्लामी कट्टरपंथी एके-47 तक खोजने निकल पड़े थे और सारा अली खान को जाहिल करार देते हुए अल्लाह पाक से हिदायत माँगी थी।
साल 2022 में सारा अली खान के महाकाल मंदिर जाने पर भी इस्लामी कट्टरपंथियों ने जमकर घृणा दिखाई थी। सारा को ट्रोल करते हुए फहाद मुगल नाम के यूजर ने गाली देते हुए लिखा था, “@@$# इन लोगों का समझ नहीं आता कि ये हिंदू हैं या फिर मुस्लिम। नाम सारा अली खान या हिंदू धर्म.. ये है इंडिया में। हद है शर्म से डूब मरने के लायक है। ये ही दीन से दूरी। रब ने ऐसे लोगों के लिए दोजक लिख दी है कुरान पाक में।” यही नहीं, एक ने तो यहाँ तक लिख दिया था कि “कुरान-ए-पाक में तुम्हारे लिए दोजख लिखा है।”
इसी तरह सारा अली खान 2021 में जब कमाख्या मंदिर गई थी, तब भी इस्लामी कट्टरपंथी उन पर भड़क गए थे और बताया था कि इस्लाम में ये सब करना हराम है। एक ने लिखा था, “इतनी भी छूट नहीं देनी चाहिए औलाद को कि वो सीधे रास्ते से भटक जाए। पता नहीं तुम्हारा बाप कैसे इजाजत दे देता है तुम्हें इन पुतलों को पूजने की।”
बता दें कि इस्लामी कट्टरपंथियों से बेइंतिहा घृणा पाने के बाद भी सारा सनातन की ओर अपने आध्यात्मिक झुकाव और धार्मिक स्थलों के प्रति श्रद्धा को लेकर मुखर रहती हैं। वो इस्लामी कट्टरपंथियों के सामने झुकने की जगह भोलेनाथ के चरणों में सिर झुकाना ज्यादा पसंद करती हैं। यही वजह है कि लोग उन्हें पसंद भी करते हैं।