Sunday, September 1, 2024
Homeसोशल ट्रेंडकिसान आंदोलन में चोरी हुआ 'किट्टी पार्टी जर्नलिस्ट' सबा नकवी का आईफोन, पत्थरदिल ट्रोल्स...

किसान आंदोलन में चोरी हुआ ‘किट्टी पार्टी जर्नलिस्ट’ सबा नकवी का आईफोन, पत्थरदिल ट्रोल्स ने लूटी लहरिया

इस घटना पर संवेदना जताने या फोन की अहम जानकारी रिकवर करने का तरीका बताने की बजाय ‘ट्रोल्स ’ ने पत्रकार और उनकी विचारधारा की ब्रांड का मज़ाक बनाना शुरू कर दिया। इस घटना से एक और बात साफ़ हुई कि सबा नकवी ‘ट्रोल्स ’ के बीच कितनी ‘मशहूर’ हैं।

दिल्ली की सीमाओं पर कृषि सुधार क़ानूनों का विरोध जारी है। ऐसा विरोध-प्रदर्शन जिसमें मुफ्त पिज्जा, मसाज, पार्लर, वाईफाई समेत विलासिता भरी तमाम सुविधाएँ उपलब्ध हैं। अब वहाँ चोरों ने भी घुसपैठ कर दी है। स्वघोषित ‘पत्रकार’ सबा नकवी ने जानकारी दी है कि सिंघु बॉर्डर पर उनका फोन चोरों ने चुरा लिया। उन्होंने अपने फोन का नाम “I phone 11 pro” बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि चोरों ने उन्हें धक्का दिया, फोन छीना और गायब हो गए। 

हालाँकि नकवी ने ट्वीट यह बताने के लिए किया था कि इस घटना की वजह से वह फोन पर उपलब्ध नहीं रहेंगी। लेकिन ‘ट्रोल्स ’ ने इस बात को मौके की तरह देखा। इस घटना पर संवेदना जताने या फोन की अहम जानकारी रिकवर करने का तरीका बताने की बजाय ‘ट्रोल्स ’ ने पत्रकार और उनकी विचारधारा की ब्रांड का मज़ाक बनाना शुरू कर दिया। इस घटना से एक और बात साफ़ हुई कि सबा नकवी ‘ट्रोल्स ’ के बीच कितनी ‘मशहूर’ हैं।

मशहूर ट्विटर हैंडल BefittingFacts ने नकवी को याद दिलाते हुए कहा कि इस विचारधारा का ही तो वह समर्थन करती हैं, अमीरों से लिया और गरीबों को दिया। 

मौज लेते हुए ट्विटर की बाकी जनता ने भी कुछ ऐसी ही सूरत के विचार पेश किए। 

कुछ ट्विटर यूज़र्स ने नकवी पर आरोप लगाया कि वह किसानों को चोर कह रही हैं, क्योंकि उनके हिसाब से तो वहाँ पर सिर्फ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। 

कुछ ट्विटर यूज़र्स ने चोरी की इस घटना को हाल ही में हुई घटना से जोड़ दिया, जिसमें ‘प्रदर्शनकारियों’ ने जियो मोबाइल टावर से जेनरेटर उखाड़ कर पंजाब के स्थानीय गुरुद्वारे को दान कर दिया था। लोगों की कल्पना कि शायद इसी तरह आईफोन भी किसी गुरुद्वारे में दान कर दिया गया होगा। 

वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी ही असली चोर हैं। 

कुछ ने तो सबा नकवी को कहा कि चोरी पर विलाप करने की ज़रूरत नहीं है और सुझाव दिया कि उन्हें इसको किसानों की पहल में योगदान समझना चाहिए। 

कई लोग यहाँ तक कहने लगे कि ‘भाजपा की अगुवाई वाली अर्थव्यवस्था’ में पत्रकार लगभग लाख रुपए के महँगे फोन कैसे रख सकते हैं, जैसा कि लिबरल गैंग अक्सर आरोप लगाती रहती है। 

आईफोन 11 प्रो सितंबर 2019 में भारत में लॉन्च हुआ था और इसकी शुरुआती कीमत 99,900 रुपए था। अब दाम में गिरावट आई है, जब एप्पल ने इस साल आईफोन 12 श्रृंखला के फोन लॉन्च किए। फिर भी बाज़ार में मौजूद तमाम फोन में सबसे महँगा आईफोन ही है।    

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -