Monday, March 3, 2025
Homeसोशल ट्रेंड'भाई मैं इतना नहीं चल पाऊँगी' : शौहर मुफ्ती अनस के खींचने पर बोलीं...

‘भाई मैं इतना नहीं चल पाऊँगी’ : शौहर मुफ्ती अनस के खींचने पर बोलीं प्रेग्नेंट सना खान, Video देख लोग मौलाना पर भड़के

सना खान वीडियो में दर्द से कराह रही हैं जबकि उनका मौलवी शौहर मुफ्ती अनस उन्हें खींचते हुए आगे ले जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं कि गर्भवती महिला के साथ चलते टाइम इतनी हड़बड़ी में नहीं रहना चाहिए।

बॉलीवुड की दुनिया छोड़कर इस्लाम का रुख करने वाली सना खान इस समय प्रेग्नेंट हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उनका मौलवी शौहर मुफ्ती अनस उनका हाथ पकड़कर तेजी में कहीं लेकर जा रहा है। वहीं सना परेशान होकर कह रही हैं कि उनसे इतनी तेज नहीं चला जाएगा।

इस वीडियो को ViralBhayani ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है। वीडियो में सना को कहते सुना जा सकता है, “भाई मैं इतना नहीं चल पाऊँगी।”

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ यूजर्स इसे ‘गैरजिम्मेदाराना व्यवहार’ बता रहे हैं तो कुछ इसे ‘केयर’ कह रहे हैं। फिल्मीकरोना नाम के यूजर ने कहा, “ये इन्हें इस तरह क्यों घसीट रहा है… वे प्रेग्नेंट हैं। बेवकूफाना रवैया।”

एक यूजर ने कहा, “अपनी प्रेग्नेंट बीवी के साथ ये कोई व्यवहार नहीं है करने वाला।” वहीं एक मुस्लिम यूजर ने इस बर्ताव का बचाव करते हुए कहा, “वो सिर्फ सना को कैमरों से बचा रहा था क्योंकि हमारी शरीयत में कहा जाता है कि शैतानी नजरें गर्भवती औरतों पर असर डालती हैं।”

बता दें कि वायरल भयानी की वीडियो पर सना खान का भी कमेंट आया है। सना ने लिखा, “ये वीडियो अभी मेरी नोटिस में आया। मुझे मालूम है कि मेरे भाई-बहनों को इस तरह देखना अजीब लग रहा होगा। दरअसल, हम लोग बाहर आने के बाद कार और ड्राइवर से संपर्क खो चुके थे। मुझे खड़े खड़े पसीने आ रहे थे। नैं असहज थीष। इसिलए वो मुझे अंदर ले जा रहे थे ताकि कुछ पानी पी पाऊँ और हवा लग सके।”

सना ने सफाई देते हुए कहा, “मैंने ही उन्हें कहा था कि जल्दी से अंदर चलें। हम लोग पैपराजियों को तंग नहीं करना चाहते थे जो हमारी फोटों खींच रहे थे। इसलिए गुजारिश है कि वीडियो देखकर कुछ और न सोचें। फिक्र दिखाने के लिए एक बार फिर से धन्यवाद।”

बता दें कि सना और मुफ्ती अनस का यह वीडियो बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी का है। दोनों लोग इस पार्टी में शामिल होने गए थे। हालाँकि सना की वहाँ तबीयत बिगड़ गई और अनस को हड़बड़ी में उन्हें बैठाने के लिए अलग ले जाना पड़ा। वीडियो में पीछे फोटोग्राफर्स की भीड़ देखी जा सकती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

न सहरी के लिए मिल रही गैस, न इफ्तार में खाने को सस्ता आटा: रमजान में पाकिस्तान में मची मारामारी, प्रधानमंत्री शहबाज को करनी...

पाकिस्तान में अब हर रोज आटे-रोटी की कीमत तय करनी पड़ रही है। इसी कड़ी में कराची के कमिश्नर सैयद हसन नकवी ने नोटिफिकेशन जारी कर आटे की कीमतें तय कीं।

हत्या केस में गया जेल तो बना ईसाई, बाहर आकर करवाने लगा धर्मांतरण: जानें ‘यशु-यशु’ गाकर वायरल होने वाले पादरी बजिंदर सिंह की पूरी...

पादरी बजिंदर सिंह मूलत: हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है। उसका जन्म एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था। हत्या में जेल जाने के बाद ईसाई बन गया।
- विज्ञापन -