हैदराबाद में डॉक्टर प्रीति (बदला हुआ नाम) गैंगरेप व हत्याकांड के चारों आरोपितों को हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। घटनास्थल पर क्राइम सीन के रीक्रिएशन के दौरान मोहम्मद आरिफ और जोल्लू शिवा समेत सभी आरोपितों ने पुलिस का बन्दूक छीन कर भागने की कोशिश की और पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस को आत्मरक्षा में उन्हें गोली मारनी पड़ी। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पहलवान गीता फोगट सहित कई अन्य सेलेब्रिटीज ने भी हैदराबाद पुलिस की पीठ थपथपाई। एक पत्रकार ने साइना नेहवाल के इस बयान के लिए उनकी आलोचना की, जिसके बाद उन्हें साइना ने करारा जवाब दिया।
विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी रहीं साइना नेहवाल के बयान को बेतुका बताते हुए पत्रकार अन्ना एमएम वेत्तिकाड ने कहा कि इससे उन्हें भले ही तालियाँ मिल जाएँगी लेकिन इससे समाज को काफ़ी हानि होगी। अन्ना ने कहा कि महिलाओं की पॉजिटिव रोल मॉडल होने के बावजूद साइना का इस तरह से बयान देने का दुष्प्रभाव बहुत बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि वो साइना से निवेदन करती हैं, भीख माँगती हैं और अनुरोध करती हैं कि किसी भी मुद्दे पर टिप्पणी करने से पहले उसका अच्छे से अध्ययन कर लें।
साइना नेहवाल द्वारा हैदराबाद पुलिस की तारीफ़ किया जाना फ़िल्म समीक्षक वेत्तिकाड को नागवार गुजरा और उन्होंने स्टार बैडमिंटन प्लेयर को भला-बुरा सुना दिया। इसके बाद साइना ने पत्रकार को करारा जवाब दिया। साइना ने स्पष्ट कर दिया कि वो इसीलिए बयान नहीं देती हैं कि लोग तालियाँ पीटें। साइना नेहवाल ने कहा कि पीड़िता डॉक्टर रेड्डी पर जो गुजरी, उसके बारे में उनके पास सोचने तक की भी हिम्मत नहीं है। हालाँकि, उन्होंने कहा कि इस घटना के होने के बावजूद उन्हें बाद में ख़ुशी तब मिली जब चारों बलात्कारियों को पुलिस ने मार गिराया।
Can’t even imagine the horror the victim felt and then when these rapists are shot down however the incident happened,I’m happy. I don’t need applause.Your opinion is not changing the mindsets of rapists or the law. If the victim had a gun she would shoot them too. https://t.co/zNBSWNTIXn
— Saina Nehwal (@NSaina) December 8, 2019
साइना नेहवाल ने पत्रकार अन्ना को कहा कि उनके विचारों से न तो बलात्कारियों के मन में कोई डर बैठेगा और न ही क़ानून बदल जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस घटना के समय पीड़िता के पास बन्दूक होती तो वो भी यही करतीं। अगर डॉक्टर रेड्डी के पास बन्दूक होती तो वो भी चारों को मार गिराती। साइना नेहवाल के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी प्रशंसा की।