Friday, October 11, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'अमिताभ से पहले कंगना को होना चाहिए कोरोना, वो डिजर्व करती है' - कॉमेडियन...

‘अमिताभ से पहले कंगना को होना चाहिए कोरोना, वो डिजर्व करती है’ – कॉमेडियन सिद्दार्थ डुडेजा का वीडियो वायरल

"कॉमेडियन सिद्दार्थ डुडेजा चाहता है कि कंगना रनौत को कोरोना हो जाए, क्योंकि वो इसे डिजर्व करती है। हालाँकि सिद्दार्थ ने इन्स्टाग्राम से यह वीडियो डिलीट कर दिया है लेकिन यह इंटरनेट पर मौजूद है ताकि कंगना अगर इस पर कोई कानूनी कार्रवाई करना चाहती हैं तो..."

सिद्दार्थ डुडेजा नाम के एक तथाकथित कॉमेडियन का मानना है कि कोरोना वायरस को अमिताभ बच्चन के परिवार से पहले कंगना रनौत को अपना शिकार बनाना चाहिए था। अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड में व्याप्त नेपोटिज्म के खिलाफ बोलने के कारण अभी तक बॉलीवुड के ही कुछ बड़े नामों के निशाने पर थी लेकिन अब वो कुछ स्वघोषित कॉमेडियंस के भी निशाने पर हैं।

ट्विटर पर प्लाकार्ड नाम से जाने जाने वाले मधुर ने इस तथाकथित कॉमेडियन सिद्दार्थ डुडेजा का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है – “कॉमेडियन सिद्दार्थ डुडेजा चाहता है कि कंगना रनौत को कोरोना हो जाए। ये लोग कितना नीचे गिर सकते हैं?”

दूसरे ट्वीट में मधुर ने लिखा है – “सिद्दार्थ ने इन्स्टाग्राम से यह वीडियो डिलीट कर दिया है लेकिन अगर कंगना रनौत इस पर कोई कानूनी कार्रवाई करना चाहती हैं तो सिद्दार्थ द्वारा सार्वजनिक रूप से पोस्ट किया गया यह वीडियो उनके पास मौजूद है।”

इस वीडियो में सिद्दार्थ डुडेजा कह रहा है – “नेपोटिज्म बॉलीवुड में बड़ी समस्या है। जैसे- अमिताभ ने COVID अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या को दिया जबकि हम सब जानते हैं कि इसकी ज्यादा जरूरत कंगना को है और वो इसे डिजर्व करती है।”

सिद्दार्थ डुडेजा ने लोगों के विरोध के बाद अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो डिलीट कर दिया है क्योंकि वह सार्वजानिक जगह पर किसी व्यक्ति के मरने या संक्रमित होने की कामना कर रहा है, जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई है।

इस स्वघोषित कॉमेडियन सिद्दार्थ की ‘कॉमेडी’ की जरा सी पड़ताल करने पर पता चलता है कि हर दूसरे स्वघोषित ‘वोक-लिबरल कॉमेडियन’ की तरह ही सिद्दार्थ डुडेजा ने भी गाय और हिन्दुओं की आस्था को निशाना बनाकर कॉमेडियन कहलाने का प्रयास किया है।

सिद्दार्थ के ‘कॉमेडी शो’का शीर्षक ही इसमें की गई कॉमेडी का परिचय देता है

इस ‘कॉमेडी शो’ में वो कहता देखा जा सकते है कि भारत में गाय सरकारी नौकरी कर रही है, जबकि विदेशों में कम दूध देने वाली गाय का सेंडविच बना दिया जा सकता है। इस वीडियो में सिद्दार्थ का कहना है कि भारत की गायों में दूध कम या ज्यादा देने को लेकर कोई खौफ नहीं है जबकि स्विट्जरलैंड की गाय अपने बच्चों से कहती हैं कि उन्हें दूध देना ही होगा।

गौरतलब है कि अभिनेत्री कंगना रनौत आजकल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में बाहरी लोगों के संघर्ष पर मुखर होकर बयान दे रही हैं। उन्होंने यहाँ तक कहा कि यदि वो सुशांत सिंह को लेकर कही बातों को साबित ना कर सकीं तो वो अपना पद्मश्री पुरस्कार भी लौटा देंगी।

कंगना के इन्हीं बयानों के कारण उन्हें सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड के अभिनेत्रियों द्वारा भी निशाना बनाया जा रहा है, जिनमें कि एक नया नाम तापसी पन्नू का भी है, जो कि अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ‘बेफिटिंग रिप्लाई’ के लिए जानी जाती हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्पसंख्यक हैं मिजोरम में हिंदू, फिर भी हरि मंदिर को बचाने में जुटे: असम राइफल्स के जाने के बाद राज्य सरकार के कब्जे में...

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में हिन्दू असम राइफल्स की कैंटोनमेंट में स्थित अपना एक मंदिर सरकारी नियंत्रण में जाने से बचाने को लड़ रहे हैं।

बिहार में ईसाई धर्मांतरण की ग्राउंड रिपोर्ट, YouTube ने डिलीट किया वीडियो: क्या फेसबुक भी उड़ा देगा, बिग टेक कंपनियों की वामपंथी पॉलिसी कब...

पहली बार नहीं है कि किसी मामले को लेकर बड़ी टेक कंपनियों के वामपंथी रवैये पर सवाल खड़ा किया जा रहा हो। इनका प्रभाव फेसबुक पोस्ट से लेकर इंस्टा की रीच तक पर आप देख सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -