देशभर में होली का त्योहार शुक्रवार (14 मार्च 2025) को धूमधाम से मनाया गया। इस बीच, दिल्ली में 13 मार्च 2025 को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में यात्रियों को होली का मजा लेने का मौका मिला। हालाँकि स्पाइसजेट का ये अंदाज शिवसेना-UBT की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को पसंद नहीं आया, और उन्होंने स्पाइसजेट को निशाने पर ले लिया।
दरअसल, जैसे ही यात्री प्लेन में चढ़े, एयर होस्टेस ने चंदन का टीका लगाकर उनका स्वागत किया। फिर अचानक ‘बलम पिचकारी’ गाना बजने लगा और नीली जींस व सफेद कुर्ते में सजी एयर होस्टेस ने डांस शुरू कर दिया। गुलाल से रंगे चेहरों के साथ उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने पूरे माहौल को जश्न में बदल दिया। यात्रियों ने तालियाँ बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और कुछ तो खुद भी इस मस्ती में शामिल हो गए।
इसके बाद यात्रियों को गुजिया और मिठाइयाँ बाँटी गईं, जिससे फ्लाइट का सफर और भी मीठा हो गया। स्पाइसजेट ने साफ किया कि यह सब जमीन पर हुआ, जब विमान के दरवाजे खुले थे। एयरलाइन ने कहा, “हमने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। यह परफॉर्मेंस सावधानी से की गई ताकि किसी को परेशानी न हो।” कंपनी का कहना है कि 2014 से वे होली को इस तरह मनाते आ रहे हैं, ताकि यात्रियों को एक यादगार अनुभव मिले। कई यात्रियों ने इसकी तारीफ की और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए।
A signature festival, a signature song, and a celebration like no other! 💃 Our crew brought Holi to life with an energetic dance, proving that traditions take flight with us!#flyspicejet #spicejet #happyholi #addspicetoyourtravel
— SpiceJet (@flyspicejet) March 14, 2025
Video was filmed on ground with all safety… pic.twitter.com/63XKMJDZCI
लेकिन फ्लाइट में होली का सेलिब्रेशन सबको पसंद नहीं आया। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, “ये ठीक नहीं है। लोकप्रियता के लिए हद पार कर दी। एयरलाइंस को सुरक्षा और समय पर उड़ान पर ध्यान देना चाहिए, न कि लाइव मनोरंजन पर।”
How is this okay? Ridiculous levels to gain popularity.. airlines need to work on safety and on time arrival/departure not on live entertainment. pic.twitter.com/IjAsXxyAGp
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) March 15, 2025
प्रियंका की टिप्पणी को लोगों ने हिंदुओं के त्योहार पर निशाना साधने की कोशिश बताया। लोगों ने कहा कि ये महज एक खुशी का मौका था, जिसे गलत तरीके से देखा जा रहा है। इस बीच, स्पाइसजेट ने अपने बयान में दोहराया कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ और यह यात्रियों के लिए एक छोटा सा जश्न था।