Thursday, April 17, 2025
Homeसोशल ट्रेंडगुलाल लगाकर विमान में यात्रियों का किया स्वागत, केबिन क्रू ने डांस कर मनाया...

गुलाल लगाकर विमान में यात्रियों का किया स्वागत, केबिन क्रू ने डांस कर मनाया होली का जश्न: स्पाइसजेट का Video देखकर कुढ़ गईं उद्धव ठाकरे की महिला सांसद, कहा- यह ठीक नहीं, हद पार की

प्रियंका की टिप्पणी को लोगों ने हिंदुओं के त्योहार पर निशाना साधने की कोशिश बताया। लोगों ने कहा कि ये महज एक खुशी का मौका था, जिसे गलत तरीके से देखा जा रहा है।

देशभर में होली का त्योहार शुक्रवार (14 मार्च 2025) को धूमधाम से मनाया गया। इस बीच, दिल्ली में 13 मार्च 2025 को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में यात्रियों को होली का मजा लेने का मौका मिला। हालाँकि स्पाइसजेट का ये अंदाज शिवसेना-UBT की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को पसंद नहीं आया, और उन्होंने स्पाइसजेट को निशाने पर ले लिया।

दरअसल, जैसे ही यात्री प्लेन में चढ़े, एयर होस्टेस ने चंदन का टीका लगाकर उनका स्वागत किया। फिर अचानक ‘बलम पिचकारी’ गाना बजने लगा और नीली जींस व सफेद कुर्ते में सजी एयर होस्टेस ने डांस शुरू कर दिया। गुलाल से रंगे चेहरों के साथ उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने पूरे माहौल को जश्न में बदल दिया। यात्रियों ने तालियाँ बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और कुछ तो खुद भी इस मस्ती में शामिल हो गए।

इसके बाद यात्रियों को गुजिया और मिठाइयाँ बाँटी गईं, जिससे फ्लाइट का सफर और भी मीठा हो गया। स्पाइसजेट ने साफ किया कि यह सब जमीन पर हुआ, जब विमान के दरवाजे खुले थे। एयरलाइन ने कहा, “हमने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। यह परफॉर्मेंस सावधानी से की गई ताकि किसी को परेशानी न हो।” कंपनी का कहना है कि 2014 से वे होली को इस तरह मनाते आ रहे हैं, ताकि यात्रियों को एक यादगार अनुभव मिले। कई यात्रियों ने इसकी तारीफ की और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए।

लेकिन फ्लाइट में होली का सेलिब्रेशन सबको पसंद नहीं आया। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, “ये ठीक नहीं है। लोकप्रियता के लिए हद पार कर दी। एयरलाइंस को सुरक्षा और समय पर उड़ान पर ध्यान देना चाहिए, न कि लाइव मनोरंजन पर।”

प्रियंका की टिप्पणी को लोगों ने हिंदुओं के त्योहार पर निशाना साधने की कोशिश बताया। लोगों ने कहा कि ये महज एक खुशी का मौका था, जिसे गलत तरीके से देखा जा रहा है। इस बीच, स्पाइसजेट ने अपने बयान में दोहराया कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ और यह यात्रियों के लिए एक छोटा सा जश्न था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जहाँ श्रीराम ने किया अश्वमेध यज्ञ, दधीचि ने शरीर दान, धर्म सभा से निकले 18 पुराण… उस नैमिषारण्य को दूसरी अयोध्या बनाएगी योगी सरकार,...

माना जाता है कि तब देश-समाज पर अवश्य ही कोई संकट आन पड़ा होगा, तभी नैमिषारण्य में विशाल धर्मसभा बुलाई गई थी। वहीं पुराणों की रचना के बीज पड़े।

यूट्यबर रवीश कुमार हो या फिर हीरो जोसेफ विजय… उनके लिए काफिर थे, काफिर हैं, काफिर रहेंगे: बरेली के मौलाना ने फतवा में जो...

एक्टर से नेता बन लगातार मुस्लिमों की वकालत करने वाले तमिल एक्टर विजय के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। यह फतवा बरेली के मौलाना ने जारी किया है।
- विज्ञापन -