राजस्थान में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद एक टेलर सोहन लाल जाटव को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें प्राप्त पत्र में लिखा गया है कि दुकान बम से उड़ा दी जाएगी।
जिन्हें दोषी साबित किया गया है, उनके नाम हैं - नस्सर, साजिल, नजीब, नौशाद, कुंजू और अयूब। वहीं शफीक, अजीज, रफ़ी, सुबैर और मंसूर को दोषमुक्त करार दिया गया।
एटीएस ने मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र से अब्दुल खालिक अंसारी और अताउर रहमान नामक व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। अब्दुल खालिक समाजवादी पार्टी का नेता है।