Saturday, March 8, 2025
Homeव्हाट दी फ*'पाद' बेचकर लाखों कमाने वाली एक्ट्रेस ने बिजनेस से जोड़े हाथ, डिमांड बढ़ने पर...

‘पाद’ बेचकर लाखों कमाने वाली एक्ट्रेस ने बिजनेस से जोड़े हाथ, डिमांड बढ़ने पर 50 डिब्बे भरने पड़ रहे थे

डिब्बे में भरकर 'पाद (Fart)' बेचने वाली विदेशी महिला एक्ट्रेस स्टेफनी मट्टो (Stephanie Matto) को कुछ समय पहले अस्पताल भागना पड़ा था, जिसका कारण था उनके पाद की हाई डिमांड। जानकारी के मुताबिक, स्टेफनी ने इस बिजनेस से हफ्ते-हफ्ते में 38000 पाउंड यानी 38 लाख रुपए से ज्यादा रुपए कमाए हैं।

डिब्बे में भरकर ‘पाद (Fart)’ बेचने वाली विदेशी महिला एक्ट्रेस स्टेफनी मट्टो (Stephanie Matto) को कुछ समय पहले अस्पताल भागना पड़ा था, जिसका कारण था उनके पाद की हाई डिमांड। रिपोर्ट के अनुसार, स्टेफनी द्वारा अजीबोगरीब कारोबार को शुरू करने के बाद एक समय ऐसा आया कि उनके पाद की डिमांड बढ़ गई और उन्हें एक हफ्ते में 50-50 जार पाद भरकर भेजनी पड़ी।

उन्होंने जैम प्रेस को अपने हालात बताते हुए कहा, “मुझे ऐसा लगा कि मुझे दौरा पड़ रहा है और ये मेरे अंतिम क्षण हैं। मैं इसे हद्द से ज्यादा निकाल रही थी।” उन्होंने बताया कि अपने इस बिजनेस को चलाने के लिए वो दिन में तीन प्रोटीन शेक, बड़े कटोरे में काले चने का सूप पीती थीं। उन्हें बाद में पेट में ऐसा लगना शुरू हुआ कि ये ठीक नहीं है। उनके मुताबिक पेट में बना प्रेशर उनके शरीर में ऊपर चढ़ जाता था।

स्टेफनी कहती हैं कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती थी और हर बार जब वो सांस लेने की कोशिश करती थीं तो दिल के पास ऐसा महसूस होता था जैसे किसी ने चुटकी काटी हो। इसके अलावा घबराहट होना, परेशानी होना भी सामान्य हो गया था। बाद में उन्होंने एक दिन अपने दोस्त को बुलाया और अस्पताल की ओर दौड़ीं। उन्हें लग रहा था कि उन्हें दिल का दौरा आने वाला है।

स्टेफनी के अनुसार उन्होंने अस्पताल में जाकर डॉक्टर से अपना चेकअप कराया। लेकिन अपने अजीबोगरीब करियर के बारे में नहीं बताया। वहाँ पता चला कि उन्हें शरीर में जो असहजता लग रही थी वो कोई स्ट्रोक या हार्ट अटैक नहीं था बल्कि गैस का दर्द था। डॉक्टर ने एक्ट्रेस को उनका डाइट प्लान बदलने की सलाह दी जिसके बाद उन्होंने अपने बिजनेस पर ताला लगा दिया।

बता दें कि स्टेफनी मट्टो नामक अमेरिका की एक महिला ने पिछले साल ही एक डब्बे में बंद कर के अपना ‘पाद (Fart)’ 1000 डॉलर (74310.85 रुपए) में बेचना शुरू किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बताया था कि वो ‘पॉपुलर डिमांड’ पर ऐसा कर रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस बिजनेस से उन्होंने हफ्ते-हफ्ते में 38000 पाउंड यानी 38 लाख रुपए से ज्यादा रुपए कमाए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सीलमपुर के अल-मतीन मस्जिद मामले से समझिए, कैसे मुस्लिम आपके इलाके में घुसते हैं… खुद को फैलाते हैं और एक दिन आपको लगाना पड़ता...

2017 में हिंदू घर के ऊपर खून, 2018 में मस्जिद का लफड़ा, 2020 में हिंदू विरोधी दंगा, 2023 में कटा हुआ जानवर, 2025 में फिर से मस्जिद विवाद… यूँ नहीं लगाता कोई 'मकान बिकाऊ' का पोस्टर

‘शिव-दुर्गा को छोड़ो… यीशु को पूजो, नौकरी-एडमिशन सब मिलेगा’ : बिहार के गाँव में पादरी गरीबों का यूँ करता है ब्रेनवॉश, दावा- ‘धर्मांतरण केंद्र’...

बिहार के सीवान के एक गाँव में एक पादरी सुनील कुमार धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था। वह एक गाँव में महिलाओं को बुलाकर यीशु प्रार्थना करवाता था।
- विज्ञापन -