मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक किशोर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना महँगा पड़ गया। कथित रूप से उस इंस्टाग्राम पोस्ट से आहत हुए आफताब, रमजान और अरबाज तड़वी की अगुवाई में करीब 1 दर्जन मुस्लिम कट्टरपंथियों ने युवक की दुकान पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्लिम कट्टरपंथी किशोर और उसके साथी को उनकी मेडिकल शॉप में घुसकर हमला बोलते नजर आ रहे हैं। इस हमले के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया, जिसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सोमवार (24 जून 2024) की है। सोमवार रात दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में तेरह लोगों पर मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इनमें से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पाँच फरार हैं। सुमित को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना की फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
बुरहानपुर, एमपी: मोहम्मद रमजान, अल्ताफ और दस अन्य कट्टरपंथियों ने लाठियों से लैस होकर अपनी दुकान पर बैठे रवि जाधव (बदला हुआ नाम) पर हमला किया।
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) June 26, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक, झड़प की वजह रवि द्वारा अपलोड की गई एक इंस्टाग्राम स्टोरी थी, जिससे कट्टरपंथी नाराज हो गए। हमले में करीब चार लोग… pic.twitter.com/cRbUJhYFMF
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले की शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों और कानून को हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। तनाव को देखते हुए एसपी देवेंद्र पाटीदार ने गाँव में चार थानों खकनार, शाहपुर, निंबोला आदि का पुलिस बल तैनात किया है। शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा व निंबोला थाना प्रभारी राहुल काम्बले भी मंगलवार (25 जून 2024) सुबह से क्षेत्र में डटे रहे।
Hindu Youth Attacked By Islamist Mob in Shop, Police Swiftly Arrest Eight Of Them
— Treeni (@TheTreeni) June 26, 2024
Burhanpur, MP: Mohd Ramzan, Altaf, and ten other Islamists armed with sticks attacked Ravi Jadhav (name changed) who was sitting in his shop.
According to reports, the reason for the clash was an… pic.twitter.com/N6efpjV7F9
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर हुई, जिसमें एक युवक ने हेलो (पाड़ा) की टक्कर की जीत को लेकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाल रखी थी, इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने पहुँचकर मारपीट की। पुलिस ने 13 आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज कर 8 को गिरफ्तार कर लिया है।