उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अफसर नाम के एक मुस्लिम युवक द्वारा व्हाट्सएप पर बांग्लादेश से जुड़े आपत्तिजनक स्टेटस डालने का मामला सामने आया है। अफसर एक पैथोलॉजी चलाता है। उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद अब भारत का नंबर आने की बात लिखी है। विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत के बाद पुलिस ने अफसर को दबोच लिया है।
यह मामला बरेली के थाना क्षेत्र सिरौली का है। यहाँ अफसर नाम का युवक नगर पंचायत ऑफिस के आगे एक पैथोलॉजी चलाता है। बरेली के विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता हिमांशु पटेल ने बुधवार (7 अगस्त) को अपने X हैंडल के माध्यम से इसकी शिकायत पुलिस से की। हिमांशु ने अपने ट्वीट में बरेली ADG, DGP सहित मुख्यमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है।
हिमांशु ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल @himanshupatelrs से इस संबंध में लिखा, “थाना सिरौली क्षेत्र में नगर पंचायत के सामने केयर लैब चलाने बाला अफसर व्हाट्सएप पर बेहद धमकी भरा स्टेटस लगाया है। भारत देश से हिंदुओं को भागने की खुली धमकी दे रहा हैं।” हिमांशु पटेल ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें मोबाइल नंबर अफसर लैब के नाम से दिख रहा है।
अबे अंधे अंधभक्त
— Shaikh Hashmi (@ShaikhHashmi5) August 7, 2024
हिंदुओं को नही बोल रहा हैं दिमाग लगाओ पढ़ो ठीक से.
तानाशाह सरकार थी बांग्लादेश की पब्लिक ने मार कर भगाया है शैख हशीना को.
तानाशाह सरकार हो या पब्लिक उसका अंजाम बुरा होता ही हैं
इस मोबाइल नंबर पर एक ह्वाट्सएप स्टेटस दिख रहा। इस स्टेटस में अफसर ने लिखा है, “श्रीलंका हो गया, बांग्लादेश हो गया। अब नंबर भारत का है? 5 करोड़ का हवाई जहाज कैसे तैयार है। झोला भी तैयार है। अंधभक्तों डरा नहीं रहा हूँ, आगाह कर रहा हूँ। बांग्लादेश में वहाँ तो सिर्फ छात्र परेशान थे।”
थाना प्रभारी सिरौली, बरेली को जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) August 7, 2024
इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बरेली पुलिस ने बताया है कि थाना प्रभारी सिरौली को जाँच और अन्य जरूरी कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है। अफसर मूलतः UP के ही रामपुर जिले का रहने वाला है। ऑपइंडिया ने शिकायतकर्ता हिमांशु पटेल से बात की। उन्होंने असफर की डिग्री और उसके पैथोलॉजी के वैधता की जाँच कराने की माँग की है।
उसका ह्वाट्सएप स्टेटस वायरल होने के बाद से अफसर अपने लैब का शटर गिराकर फरार हो गया है। हालाँकि, पुलिस ने बुधवार (7 अगस्त) को दबोच लिया। विहिप नेता पटेल ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के कई लोग अफसर का समर्थन कर रहे हैं और उसके शब्दों को जायज ठहरा रहे हैं। हिमांशु ने अफसर के तमाम समर्थकों पर भी कार्रवाई की माँग की है।