उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक हैरान करने वाला धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम महिला ने अपने हिंदू पति पर इस्लाम कबूलने का दबाव डाला और उनके 8 साल के बेटे का खतना भी करवा दिया। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए जान का खतरा बताया है। इस मामले में पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपित निजामुद्दीन फरार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना उधमसिंह नगर के रुद्रपुर इलाके की है। यूपी के बलरामपुर निवासी अमित सिंह ने 10 साल पहले गोरखपुर की सदरुन निशा से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों पंजाब के लुधियाना में रहने लगे, जहाँ अमित नौकरी करता था। उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम सचिन रखा गया।
कुछ समय बाद अमित परिवार सहित उत्तराखंड के रुद्रपुर में आकर बस गया। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन स्थानीय मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने सदरुन निशा की मुलाकात निजामुद्दीन नामक युवक से कराई। इस मुलाकात के बाद सदरुन और निजामुद्दीन के बीच नजदीकियाँ बढ़ने लगीं।
इस्लाम कबूलने, गोमांस खाने का दबाव
निजामुद्दीन से जुड़ने के बाद, सदरुन निशा ने अपने पति पर इस्लाम अपनाने और गोमांस खाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब अमित ने इनकार किया, तो सदरुन करीब एक महीने पहले अपने बेटे को साथ लेकर घर से भाग गईं और बेटे का खतना करवा दिया। कुछ समय बाद सदरुन ने लौटकर माफी माँगी और घर वापस आ गईं। हालाँकि, इस दौरान उसने अमित की पैतृक संपत्ति बिकवा दी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 15 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को सदरुन निशा फिर से घर से गायब हो गईं। इस बार वह अपने साथ 70 हजार रुपये नकद, कागजात और कपड़े भी ले गई। अमित ने पुलिस में तहरीर दी कि उसकी पत्नी को निजामुद्दीन लेकर भाग गया है। साथ ही, निजामुद्दीन ने अमित को जान से मारने और शहर छोड़ने की धमकी भी दी। निजामुद्दीन ने फोन पर अमित को धमकाया है। यही नहीं, अमित को रुद्रपुर छोड़ने के लिए 1 हफ्ते का समय भी दिया गया था।
शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर FIR दर्ज की गई। रविवार (24 नवंबर 2024) को पुलिस ने सदरुन निशा को हिरासत में लिया, जबकि निजामुद्दीन फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। इस मामले की जाँच और अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।