Monday, May 20, 2024
HomeराजनीतिBJP जीती तो 5 साल तक रहूँगा गंजा: कॉन्ग्रेस प्रत्याशी का ऐलान

BJP जीती तो 5 साल तक रहूँगा गंजा: कॉन्ग्रेस प्रत्याशी का ऐलान

अगर यहाँ से बीजेपी जीत जाती है तो क्या वो चुनाव लड़ना छोड़ देंगे? सचिन ने इसका जवाब देते हुए जोश में आकर कहा कि चुनाव लड़ना तो नहीं छोडेंगे, लेकिन अगर अमरोहा सीट से भाजपा प्रत्याशी जीत जाता है तो वो अपने बाल मुंडवा लेंगे और 5 साल तक गंजे रहेंगे।

लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही है। इस रुझान में एनडीए 300 से अधिक सीटें जीतती दिख रही है तो वहीं, यूपीए 100 सीटों पर सिमटती दिख रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के अमरोहा से कॉन्ग्रेस प्रत्‍याशी सचिन चौधरी ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनके संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर की जीत होती है, तो वो अपना बाल मुंडवाकर गंजे हो जाएँगे और अगले 5 साल तक बाल ही नहीं रखेंगे।

सचिन चौधरी ने आज (मई 22, 2019) कलेक्ट्रेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले तो एग्जिट पोल पर सवाल उठाए और भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक सीटों का एग्जिट पोल दिखाने वाले चैनलों को मोदी के हाथों बिका हुआ बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं, वह पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। भाजपा 200 का आँकड़ा भी नहीं छू पाएगी। भाजपा इस वक्त बौखलाई हुई है, इसीलिए वो एग्जिट पोल को अपने पक्ष में दिखाने के लिए सेटिंग कर रही है, ताकि छोटे-मोटे दल उनके साथ खड़े हो सकें।

पत्रकारों और एग्जिट पोल पर सवाल उठाने के साथ ही सचिन ने यह भी कहा कि जो भी चैनल वाले बीजेपी के पक्ष में एग्जिट पोल दिखा रहे हैं, उन्होंने मोदी से पैसे ले रखे हैं और वो लोग ये जानते हैं कि अब आगे उनका चैनल नहीं चलने वाला है, क्योंकि नतीजा सामने आने के बाद इन चैनलों को कोई नहीं देखेगा। इसके अलावा उन्होंने और भी कई भद्दे आरोप लगाए।

इस दौरान जब सचिन चौधरी से पूछा गया कि अगर यहाँ से बीजेपी जीत जाती है तो क्या वो चुनाव लड़ना छोड़ देंगे? सचिन ने इसका जवाब देते हुए जोश में आकर कहा कि चुनाव लड़ना तो नहीं छोडेंगे, लेकिन अगर अमरोहा सीट से भाजपा प्रत्याशी जीत जाता है तो वो अपने बाल मुंडवा लेंगे और 5 साल तक गंजे रहेंगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का इंतकाल, सरकारी मीडिया ने की पुष्टि: हेलीकॉप्टर में सवार 8 अन्य लोगों की भी मौत, अजरबैजान की पहाड़ियों...

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार को ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में हुई थी।

विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद पूरे AAP ने किया किनारा, पर एक ‘महिला’ अब भी स्वाति मालीवाल के लिए लड़ रही: जानिए कौन...

स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में बदसलूकी मामले में जहाँ पूरी AAP एक तरफ है वहीं वंदना सिंह लगातार स्वाति के पक्ष में ट्वीट कर रही हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -