कॉन्ग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अपने बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जाने का दावा किया था। पिछले मौकों की तरह ही उनका यह दावा भी झूठा निकला है। प्रियंका के दावे के बाद सरकार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश दिए थे। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि शुरुआती जाँच में कॉन्ग्रेस (Congress) नेत्री के बच्चों के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट हैक किए जाने को लेकर कोई सबूत नहीं मिले हैं।
यह जाँच MEITY ने इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) को सौंपी थी। प्रियंका गाँधी वाड्रा ने विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर लखनऊ के पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा था, “फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं। सरकार के पास और कुछ काम नहीं है क्या?”
Initial investigation shows that (Instagram) accounts of Congress leader Priyanka Gandhi Vadra’s children not compromised: Ministry of Electronics & IT sources
— ANI (@ANI) December 22, 2021
She has alleged that the government is hacking Instagram accounts of her children. pic.twitter.com/5On24kuCf6
ये पहला मौका नहीं है जब प्रियंका का कोई दावा बेबुनियाद निकला है। खासकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बदनाम करने के लिए वे लगातार झूठ का सहारा लेती रहती हैं। 2020 में पाकिस्तान की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने उसे यूपी के किसानों से जोड़ दिया था। इसी तरह उन्नाव में बलात्कार के मामलों को लेकर उन्होंने झूठे दावे किए थे। 2019 में उन्होंने भूमि विवाद में ठाकुरों की लड़ाई को दलित की पिटाई बता सोशल मीडिया में झूठ फैलाया था। ऐसे ही उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में मोदी सरकार ने भारतीय रेलवे को अडानी समूह के हाथों में सौंपने का आरोप लगाया था। फेसबुक द्वारा पोस्ट को ‘भ्रामक’ सामग्री बताए जाने के बाद उन्होंने इसे डिलीट किया था। इतना ही नहीं एक बार उन्होंने एक महिला अधिकारी पर गला दबाने और धक्का देकर गिराने का आरोप लगा दिया था। जब इसका वीडियो सामने आया तो उनके दावे गलत निकले।
नेटिजन्स ने लिए मजे
इधर बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के प्रियंका के दावों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब मजे लिए। सूरज विश्वकर्मा नाम के यूजर ने लिखा, “तो पढ़ने लिखने बोलो ना। Insta पर टाइम पास करेगा फिर एक और पप्पू मिलेगा।”
तो पढ़ने लिखने बोलो ना। Insta पर टाइम पास करेगा फिर एक और पप्पू मिलेगा।
— Suraj vishwakarma🇮🇳 (@Surajkv1717) December 23, 2021
वहीं आदर्श सिंह राठौड़ ने लिखा, “ये कॉन्ग्रेस सिर्फ रोना जानती है और तो कुछ आता नहीं है।”
Ye congress sirf rona janti hai or too kuch aata nhi hai
— Adarsh Singh Rathour (@AdarshS30798227) December 23, 2021
किशन नाम के यूजर ने लिखा, “सिर्फ झूठी ही है क्या?”
Sirf jhooti hi hai kya 😁😁😁
— Kishan K (@KishanK75404880) December 22, 2021
वाणी ने लिखा, “ऐसा क्या कांड करते हैं पिंकी के बच्चे जो कोई उनकी फिरकी ले रहा है।”
Aesa kya kand krte pinki ke bacche jo koi unki firki le raha hai🤐
— Vani (@VaniSharmaji) December 22, 2021
एक यूजर ने लिखा, “चुनावी स्टंट है यार… हैक करना भी होगा तो बैंक अकाउंट हैक करेगा। इंस्टाग्राम में कौन सा डॉलर मिलने वाला है।”
Election stunt hai yaar…
— 🇮🇳 Imperfect.. (@ambiivert0) December 22, 2021
Hack karna bhi hoga to bank account hack karega 😂😂
Ig m kaun sa dollar milne wale hai
इससे पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके फोन टैप कर रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उनकी बातचीत सुनते हैं।