Sunday, May 19, 2024
Homeदेश-समाजहंगामे में आगे, जाँच में पीछे... 'पेगासस' पर सुप्रीम कोर्ट को दिए गए सिर्फ...

हंगामे में आगे, जाँच में पीछे… ‘पेगासस’ पर सुप्रीम कोर्ट को दिए गए सिर्फ 2 फोन, जाँच में आगे नहीं आ रहे हल्ला मचाने वाले

अब नए नोटिस में कहा गया है कि डिवाइस का 'डिजिटल इमेज' लिया जाएगा। जिस व्यक्ति का वो मोबाइल फोन होगा, उसके सामने ही ये प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साथ ही तुरंत ही उस मोबाइल फोन को उस व्यक्ति को लौटा भी दिया जाएगा।

‘पेगासस’ स्पाईवेयर का नाम ले-ले कर मोदी सरकार को बदनाम करने वाले सुप्रीम कोर्ट की जाँच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इजरायली कंपनी NSO के इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के आरोपों की जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमिटी बनाई थी, लेकिन अब तक इस कमिटी के सामने मात्र 2 मोबाइल फोन्स ही सबमिट किए गए हैं, जबकि कई नेताओं और पत्रकारों ने खुद के ट्रैक किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (3 फरवरी, 2022) को इसकी समयसीमा 8 फरवरी तक बढ़ा दी है।

जिन लोगों को आशंका है कि उनके मोबाइल फोन को ‘पेगासस’ के जरिए निशाना बनाया गया है, उन्हें जाँच समिति के समक्ष पेश होने और अपना मोबाइल फोन सबमिट करने के लिए कहा गया है। लेकिन, जाँच में सहयोग को ये नेता-पत्रकार तैयार ही नहीं हैं। जाँच समिति इन उपकरणों के डिजिटल इमेज लेकर उसकी जाँच करेगी। इससे पहले इसी साल 2 जनवरी को नोटिस जारी कर के ऐसे लोगों को आगे आने के लिए कहा गया था। तकनीकी समिति के पास पेश हो कर इन लोगों को बताना था कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि उनके फोन को निशाना बनाया गया है।

साथ ही उनसे ये भी पूछा जाना था कि क्या वो अपने डिवाइस की जाँच सुप्रीम कोर्ट की कमिटी को करने देंगे? तीन सदस्यीय कमिटी ने कहा था कि ज़रूरत पड़ने पर डिवाइस को सबमिट करने का निवेदन भी किया जाएगा। अब नए नोटिस में कहा गया है कि डिवाइस का ‘डिजिटल इमेज’ लिया जाएगा। जिस व्यक्ति का वो मोबाइल फोन होगा, उसके सामने ही ये प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साथ ही तुरंत ही उस मोबाइल फोन को उस व्यक्ति को लौटा भी दिया जाएगा।

इसके बाद उस ‘डिजिटल इमेज कॉपी’ की जाँच की जाएगी। 30 नवंबर, 2021 को भी समिति ने तकनीकी जाँच के लिए मोबाइल फोन्स दिखाने को कहा था। इस समिति के सदस्य नवीन कुमार चौधरी भी हैं, जो गुजरात के गाँधीनगर स्थित ‘नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी’ के डीन हैं। उनके अलावा केरल स्थित ‘स्मृता विश्व विद्यापीठ’ के प्रोफेसर डॉक्टर प्रभाकरन पी और IIT बॉम्बे के ‘इंस्टिट्यूट चेयर एसोसिएट प्रोफेसर’ डॉक्टर आश्विन अनिल गुमाश्ते भी इस कमिटी के सदस्य हैं।

कॉन्ग्रेस पार्टी और उसके समर्थकों ने तो यहाँ तक दावा किया था कि सिर्फ नेता, पत्रकार और एक्टिविस्ट्स ही नहीं, बल्कि कई केंद्रीय मंत्रियों के मोबाइल फोन्स पर भी ‘पेगासस’ के जरिए निगरानी रखी जा रही है। 27 अक्टूबर को CJI एनवी रमना की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने जस्टिस रवीन्द्रन की निगरानी में इस कमिटी के गठन की घोषणा की थी। कमिटी को काम सौंपा गया कि वो मोबाइल फोन्स की जाँच कर के बताए कि क्या उनमें चैट्स को पढ़ने, सूचनाएँ इकट्ठा करने और डेटा लेने के लिए ‘पेगासस’ का इस्तेमाल किया गया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस के मेनिफेस्टो में मुस्लिम’ : सिर्फ इतना लिखने पर ‘भीखू म्हात्रे’ को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया, बोलने की आजादी का गला घोंट...

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर 'भीखू म्हात्रे' नाम के फिक्शनल नाम से एक्स पर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने कॉन्ग्रेस के मेनिफेस्टो पर अपनी बात रखी थी।

जिसे वामपंथन रोमिला थापर ने ‘इस्लामी कला’ से जोड़ा, उस मंदिर को तोड़ इब्राहिम शर्की ने बनवाई थी मस्जिद: जानिए अटाला माता मंदिर लेने...

अटाला मस्जिद का निर्माण अटाला माता के मंदिर पर ही हुआ है। इसकी पुष्टि तमाम विद्वानों की पुस्तकें, मौजूदा सबूत भी करते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -