Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाजFIR होते ही कानपुर के नवाज शरीफ ने बदल ली कव्वाली, कहा- मेरे दिल...

FIR होते ही कानपुर के नवाज शरीफ ने बदल ली कव्वाली, कहा- मेरे दिल में हैं मोदी, जान में योगी: उर्स पर की थी देश विरोधी बातें

"कव्वाल के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। हमारी 2 टीमें उसको पकड़ने के लिए कानपुर पहुँच चुकी है। कानपुर पुलिस सहयोग कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।"

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आयोजित उर्स में देश विरोधी बातें करने वाले कानपुर के कव्वाल नवाज शरीफ उर्फ शरीफ परवाज पर FIR दर्ज हो गई है। रिपोर्टों के अनुसार उसे गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की टीम कानपुर गई हुई है। इधर केस दर्ज होते ही नवाज शरीफ के सुर बदल गए हैं। उसका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसके दिल में रहते हैं।

रीवा जिले के मनगंवा में सोमवार (28 मार्च 2022) को आयोजित कव्वाली में उसने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक बातें कही थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कव्वाल नवाज शरीफ के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने मामला दर्ज करवाया था। FIR में उर्स कमेटी के आयोजक का भी नाम है।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार (31 मार्च 2022) को कहा, “मैंने इसमें तत्काल ही कव्वाल शरीफ परवाज के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दे दिए थे। केस रजिस्टर्ड होकर धारा 153, 505 और 298 (1) में कार्रवाई भी हो गई है। हमारी 2 टीमें उसको पकड़ने के लिए कानपुर पहुँच चुकी है। कानपुर पुलिस सहयोग कर रही है। वे जल्द ही गिरफ्तार हो जाएँगे।”

केस दर्ज होते ही कव्वाल के बदले सुर

इस मामले में केस दर्ज होते ही कवाल शरीफ परवाज के सुर बदल गए हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर मोदी और योगी की जम कर तारीफ की है। वीडियो में कव्वाल ने कहा, “हिंदू भाइयों को नमस्कार, आदाब। अस्सलाम वाले कुम। मैंने 28 तारीख को रीवा के मनगंवा में एक प्रोग्राम दिया था। वहाँ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। मैंने वहाँ कोई ऐसी गलत बात नहीं की। मैंने कहा था कि मोदी जी, योगी जी और अमित शाह भी हमारे हैं। उनसे भी बड़े ईश्वर, अल्लाह और औलिया हैं। मोदी जी मेरे दिल में, योगी और अमित शाह मेरी जान में हैं। मैंने उनके लिए नहीं कहा था। मेरा किसी की तरफ इशारा नहीं था। मेरा इशारा गरीब नवाज की तरफ था।”

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में कव्वाल नवाज शरीफ ने कहा था, “मोदी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह जी कहते हैं और योगी जी कहते हैं हम हैं…लेकिन ये लोग हैं कौन? कौन हैं ये लोग? ये लोग कुछ भी नहीं कर सकते हैं। अगर गरीब नवाज चाह लें तो पता ही नहीं चलेगा कि हिंदुस्तान कहाँ बसा था। कहाँ पर था? ये वलियों का वो मकाम है कि अगर नजर फेर लेते हैं तो पूरे के पूरे शहर को वीरान कर देते हैं। जरा सा इतिहास पढ़ लो तो पता चल जाएगा।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘पंजाब के अपराधियों का कनाडा में होता है स्वागत, ये समस्या तो खड़ी करेंगे’: आतंकी निज्जर की हत्या में 3 गिरफ्तारी पर बोले जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पंजाब में संगठित अपराध से जुड़े गिरोहों के लोगों का कनाडा में स्वागत किया जाएगा तो समस्या होगी।

शराब घोटाले के 18वें आरोपित को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा हिरासत में: गोवा चुनाव के लिए AAP को पहुँचाए थे पैसे

दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने 18वें आरोपित विनोद चौहान को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उन्हें 7 मई तक ईडी की रिमांड में भेजा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -