Tuesday, April 30, 2024
Homeदेश-समाजबाबा बिरयानी वाले मुख्तार के बेटे उमर ने बुलाए थे कानपुर हिंसा के लिए...

बाबा बिरयानी वाले मुख्तार के बेटे उमर ने बुलाए थे कानपुर हिंसा के लिए हथियारों से लैस गुंडे, बिल्डर वसी के साथ रची पूरी प्लानिंग: रिपोर्ट

हयात जफ़र के साथ इस पूरी साजिश में मोहम्मद सूफियान, इखलाक, निजाम, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद जावेद शामिल थे। पथराव का स्थान और समय सब पहले से ही तय था।

उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर में 3 जून, 2022 को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक हिंसा की शुरुआत बेकनगंज से न होकर पेंचबाग़ से हुई थी। बाबा बिरयानी वाले मुख़्तार और बिल्डर हाजी वसी ने पूरी हिंसा की प्लानिंग की थी। हयात जफर और डीटू गैंग को इनसे ही निर्देश मिल रहे थे। हिंसा के बाद मुख़्तार और वसी गायब हो गए थे।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक यह खुलासा कोर्ट में इंस्पेक्टर जैनेन्द्र सिंह तोमर द्वारा पेश की गई केस डायरी से हुआ है। जैनेन्द्र सिंह तोमर फ़िलहाल चमनगंज थाने के SHO हैं। केस डायरी के मुताबिक पहले पेंचबाग़ में पथराव हुआ जो बाद में नई सड़क और दादामियां चौराहे तक फ़ैल गया। बाबा बिरयानी का मालिक मुख्तार बाबा और बिल्डर मोहम्मद वसी हिंसक भीड़ के पीछे से हालात पर नजर रखे हुए थे। इन्ही के इशारे पर हयात जफ़र ने पुलिस को शांति का झूठा आश्वासन दिया था।

केस डायरी में बताया गया है कि हयात जफ़र के साथ इस पूरी साजिश में मोहम्मद सूफियान, इखलाक, निजाम, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद जावेद शामिल थे। पथराव का स्थान और समय सब पहले से ही तय था। मुख़्तार के बेटे उमर ने हिंसा को भड़काने के लिए भाड़े के गुंडे बुलाए थे। ये गुंडे हथियारों से लैस थे जिन्होंने न सिर्फ पत्थर फेंके, बल्कि पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया। हिंसक भीड़ को अफजाल, बशीर और बाबर लीड कर रहे थे। अफ़ज़ाल की भूमिका गुंडों को बुलाने में भी थी।

ध्वस्त होंगी बिल्डर वसी की अवैध इमारतें

उधर कानपुर प्रशासन हिंसा के मास्टरमाइंड हाजी वसी की अवैध इमारतें गिराने की तैयारी कर रहा है। हालाँकि प्रशासन ने इस अभियान की तारीख का खुलासा नहीं किया है। कानपुर विकास प्राधिकरण के मुताबिक वसी की 16 अवैध इमारतों को गिराया जाएगा, जिसमें 10 दुकानें हैं। इन इमारतों में 5 और 7 मंजिला तक के मकान भी हैं। हाजी वसी के साथ उसके बेटे हमजा और सहयोगी आदिल को भी इस बावत प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘राम का मुकाबला करने के लिए शिव’: हिन्दुओं को बाँटने के लिए नया हथियार लेकर आई कॉन्ग्रेस, खड़गे को अपने प्रत्याशी का नाम याद...

श्रीराम की प्रशंसा परशुराम जी ने 'जय महेस मन मानस हंसा' कह कर की है, लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे राम और शिव को लड़ाना चाहते हैं। हिन्दुओं को बाँटने की ये कौन सी नई चाल है? शिव तो राम को पुष्कराक्ष, महाबाहो, महावक्षः और परन्तप कहते हैं, दोनों में कैसा भेद, कैसी लड़ाई?

प्रज्वल रेवन्ना मामले में घिरी कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार, दावा- महीनों पहले मिले थे सेक्स स्कैंडल के Videos, पर हाथ पर हाथ धरे बैठी...

जेडीएस हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स वीडियो मामले में अमित शाह ने पूछा है कि कॉन्ग्रेस सरकार ने इस पर पहले एक्शन क्यों नहीं लिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -