पंजाब के गुरदासपुर में बुधवार (अगस्त 28, 2019) को पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार के आरोप में एक पादरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित पादरी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पीड़िता की माँ के मुताबिक उनकी 13 वर्षीय बेटी 9वीं कक्षा की छात्रा है। जो स्कूल जाने के लिए मंगलवार (अगस्त 27, 2019) की सुबह घर से निकली थी, लेकिन दोबारा घर नहीं लौटी।
The priest was known to the family and often visited their house.
— India Today (@IndiaToday) August 29, 2019
(@manjeet_sehgal )https://t.co/gD11wNOyEx
बच्ची के गायब होने से परेशान परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और स्थानीय चर्च के पादरी परवेज पर शक जताया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पादरी के घर में छापेमारी की और बच्ची को बरामद किया।
हालाँकि, छापेमारी से पहले परवेज लड़की के घर में होने की बात से इनकार कर रहा था। लेकिन जब पुलिस ने जाँच की तो पाया कि उसने लड़की को चारपाई के नीचे छिपा रखा था।
पुलिस ने तुरंत लड़की को वहाँ से निकाला और लड़की की माँ के बयान पर आरोपित पादरी परवेज के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।