Saturday, November 23, 2024
HomeराजनीतिGST कलेक्शन में हुआ 12 फीसदी का इजाफा, पिछले महीने सरकारी खजाने में पहुँचे...

GST कलेक्शन में हुआ 12 फीसदी का इजाफा, पिछले महीने सरकारी खजाने में पहुँचे ₹1.61 लाख करोड़: एक देश-एक टैक्स के 6 साल पूरे

मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीते 6 साल में यानी कि जीएसटी लागू से अब तक 4 बार GST कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो चुका है।

वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी को लागू हुए 6 वर्ष पूरे हो चुके हैं। देश में पहली बार 1 जुलाई 2017 को GST लागू हुआ था। बीते 6 वर्षों में जीएसटी कलेक्शन लगातार बढ़ता ही रहा है। केंद्र सरकार ने जून 2023 के जीएसटी कलेक्शन के आँकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, जून में सरकार को जीएसटी से 1.61 लाख करोड़ रुपए हासिल हुए। यह आँकड़ा बीते साल की तुलना में 12% अधिक है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, जून 2023 में जीएसटी का कुल कलेक्शन 161497 करोड़ रुपए रहा। इसमें से सीजीएसटी कलेक्शन 31013 करोड़ रुपए, एसजीएसटी कलेक्शन 38292 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 80292 करोड़ रुपए तथा शेष अन्य टैक्स का कलेक्शन 11900 करोड़ रुपए रहा। जीएसटी का यह कलेक्शन जून 2022 की तुलना में 12% अधिक है। तब सरकार ने जीएसटी से 1.44 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। सीधे तौर पर देखें तो बीते एक साल में जीएसटी कलेक्शन में बम्पर उछाल हुआ है।

मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीते 6 साल में यानी कि जीएसटी लागू से अब तक 4 बार GST कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो चुका है। वहीं, बीते 16 महीने से लगातार जीएसटी कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है। यही नहीं, GST की शुरुआत होने के बाद अब तक 7 बार जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है।

लगातार बढ़ रहा है GST Collection

जीएसटी लागू होने के बाद इसको लेकर कई तरह की भ्रांतियाँ थीं। साथ ही कई तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रहीं थीं। हालाँकि बीते 3 वित्तीय वर्षों के आँकड़ों पर ही नजर डालें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि जीएसटी कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीएसटी कलेक्शन 1.10 लाख करोड़ रुपए था। वहीं, 2022-23 में यह बढ़कर 1.51 लाख करोड़ रुपए रहा। वहीं, अब जारी वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में GST कलेक्शन 1.69 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

जीएसटी कलेक्शन के ये आँकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं जब केंद्र की सत्ताधारी मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हुए हैं। जीएसटी लागू करने को लेकर विपक्ष ने खूब हो हल्ला मचाया था। विपक्ष का कहना था कि इससे आम आदमी की जेब ढीली होगी और महँगाई 7वें आसमान पर पहुँच जाएगी। हालाँकि आँकड़े कहते हैं कि बीते 9 सालों में महँगाई दर में तेजी से कमी आई है। साल 2014 में महँगाई दर 6.65% थी। वहीं, जून 2023 में महँगाई दर 4.25% है। इसका सीधा मतलब है कि जीएसटी लागू होने से न केवल सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। बल्कि विपक्ष द्वारा किए गए फर्जी दावों की पोल खुल गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -