Thursday, June 5, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनमुकेश अंबानी की एंटीलिया में हिरोइन को लगती रही ठंड, कहने पर भी AC...

मुकेश अंबानी की एंटीलिया में हिरोइन को लगती रही ठंड, कहने पर भी AC का टेंपरेचर नहीं बढ़ाया: मार्बल-फूल के हिसाब से कूलिंग

“मुझे इससे दिक्कत नहीं हुई क्योंकि मुझे बहुत इंट्रेस्टिंग लगता है जब मैं ऐसे लोगों से मिलती हूँ, जो ऐसी जिंदगी जीते या चीजें करते हैं जो मैं सोच भी नहीं सकती।” 

क्या आपने कभी सुना था कि फूल और पत्थरों के लिए भी एसी लगाया जाता है? शायद नहीं… मगर देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन एवं रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में ऐसा होता है। यह दिलचस्प खुलासा किया है अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी ने। श्रेया धनवंतरी ‘द फैमिली मैन’, ‘स्कैम 1992’ जैसी कई वेब सीरीज से लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं।

दरअसल श्रेया, मुकेश अंबानी के घर पर एक इवेंट के लिए गई थीं। इस प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। श्रेया ने बताया कि जब वह एंटीलिया में थी तो उन्हें काफी ठंड लग रही थीं। उन्होंने एसी का टेम्परेचर बढ़वाने की कोशिश भी की लेकिन जो जवाब मिला उसे सुन कर उन्हें वापस लौटना पड़ा। श्रेया ने बताया कि वह हैरानी में थीं कि लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी भी हो सकती है जिसकी वह कल्पना तक नहीं कर सकतीं।

मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल है। उनकी लाइफस्टाइल के बारे जानने की उत्सुकता कई लोगों को रहती है। मॉडल- ऐक्ट्रेस श्रेया ने ‘The Love Laugh Live Show’ के दौरान एक इंट्रेस्टिंग बात बताई। उन्होंने बताया कि वह कुछ साल पहले मुकेश अंबानी के घर गई थीं। 

उन्होंने बताया, “अबु जानी और संदीप खोसला इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने का सेलिब्रेशन कर रहे थे। उनकी एक किताब भी रिलीज हो रही थीं। इवेंट में 50 मॉडल्स को बुलाया था जिन्होंने इतने साल में उनके डिजाइन किए कपड़े पहने थे। मैं उन 50 में से एक थी। तो हम वहाँ थे और अमिताभ बच्चन शो स्टॉपर थे। उनसे बात करके बहुत मजा आया था।”

श्रेया ने बताया कि उन्हें बहुत ठंड लग रही थी। वह बताती हैं, “मैं अंदर आई, मैंने ज्यादा कपड़े नहीं पहने थे। वहाँ पर फ्लोर मैनेजर्स थीं तो मैंने उनके पास जाकर कहा, क्या हम थोड़ा सा टेम्परेचर बढ़ा सकते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, मैम, सॉरी लेकिन फूल और यहाँ लगे मार्बल को एक निश्चित तापमान की जरूरत होती है। मैंने जवाब दिया, फिर ठीक है कोई बात नहीं और मैं वापस चली आई।”

श्रेया ने बताया, “मुझे इससे दिक्कत नहीं हुई क्योंकि मुझे बहुत इंट्रेस्टिंग लगता है जब मैं ऐसे लोगों से मिलती हूँ, जो ऐसी जिंदगी जीते या चीजें करते हैं जो मैं सोच भी नहीं सकती।”  श्रेया ने इमरान हाशमी के साथ ‘Why Cheat India’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने मिस इंडिया 2008 कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और मॉडल के तौर पर काम किया। 

उल्लेखनीय है कि जब बात विश्व की सबसे खूबसूरत इमारतों और घरों की होती है तो उसमें एक नाम देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन एवं रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया का भी आता है। शानो-शौकत से भरपूर अंबानी का घर बाहर से जितना आलीशान नजर आता है, अंदर से भी उतना ही खूबसूरत है। दक्षिण मुंबई के सबसे महँगे और पॉश इलाके में स्थित एंटीलिया को दुनिया के सबसे महँगे प्राइवेट घरों में से एक बताया जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुलिस ने किया मना, फिर भी कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार नहीं मानी… RCB के जश्न समारोह में हुई 11 मौतों का कौन जिम्मेदार: CM...

दुखद बात ये है कि पुलिस प्रशासन द्वारा ये मना करने के बावजूद कॉन्ग्रेस ने अपनी वाह-वाही के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित करवाया। और जब भगदड़ मच गई तो सफाई देने लगे कि सिर्फ 10 मिनट में कार्यक्रम पूरा करवा दिया गया था।

140 नए OBC समूह, 97 मुस्लिम समुदाय और 17% आरक्षण: 2024 में हाई कोर्ट ने लगा दी थी रोक, मानसून सत्र में फिर सर्वे...

ममता बनर्जी सरकार ने एक नया ओबीसी सर्वे पूरा किया है, जिसमें 140 नए उप-समूहों को ओबीसी कैटेगरी में शामिल करने की बात कही जा रही है।
- विज्ञापन -