Saturday, July 12, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनरजनीकांत की 'जेलर' का खुमार, फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने जापान से चेन्नई आ गया...

रजनीकांत की ‘जेलर’ का खुमार, फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने जापान से चेन्नई आ गया जोड़ा: दो साल बाद ‘थलाइवा’ की पर्दे पर वापसी, जश्न में फैंस

यह पहली बार नहीं है कि यसुदा हिदेतोशी ने चेन्नई की यात्रा की है। इससे पहले वह रजनीकांत अभिनीत फिल्म 'दरबार' और 'कबाली' देखने के लिए भी चेन्नई आ चुके हैं।

सुपरस्टार रजनीकांत के पूरी दुनिया में प्रशंसक मौजूद हैं। ‘थलाइवा’ का स्टारडम तब और ज़्यादा नजर आता है, जब उनकी कोई फिल्म आती है। उनकी बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म जेलर गुरुवार (10 अगस्त 2023) को रिलीज हुई। इसके साथ ही अभिनेता ने दो साल बाद पर्दे पर वापसी की है। भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत का जापान में भी तगड़ा फैन फॉलोइंग हैं। जापान के रजनीकांत फैन क्लब के लीडर यासुदा हिदेतोशी ने अपनी पत्नी के साथ ‘जेलर’ का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने के लिए जापान से चेन्नई तक की यात्रा की।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जापानी जोड़े को मैचिंग टी-शर्ट में देखा जा सकता है, जिस पर रजनीकांत और तमन्ना भाटिया की तस्वीर छपी हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, यसुदा ने खुलासा किया कि वे करीब 20 वर्षों से सुपरस्टार के डाई-हार्ड फैन हैं।

जापानी प्रशंसक ‘जेलर’ और रजनीकांत के पुरानी फिल्मों के डॉयलॉग बोलते नजर आए। जापानी फैन ने कहा, “जेलर देखने के लिए हम जापान से चेन्नई आएँ हैं। रजनीकांत की जो शुरुआती फिल्में मैंने देखी थी वह मुथु (1995) और बाशा (1995) थीं।” हालाँकि, यह पहली बार नहीं है कि यसुदा हिदेतोशी ने चेन्नई की यात्रा की है। इससे पहले वह रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘दरबार’ और ‘कबाली’ देखने के लिए भी चेन्नई आ चुके हैं।

बॉक्स ऑफिस के निर्विवाद किंग माने जाने वाले रजनीकांत का अभिनय करियर पाँच दशकों से अधिक लंबा है। जेलर से पहले उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘अन्नात्थे’ था। सुपरस्टार के अलावा, जेलर के कलाकारों में राम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, वसंत रवि, योगी बाबू और रेडिंग किंग्सले भी शामिल हैं। फिल्म में तमन्ना भाटिया द्वारा प्रस्तुत गाना कावला पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा चुका है।

जैसे ही जेलर आज सिनेमाघरों में आई, सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें रजनीकांत के प्रशंसक जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं।

तमिलनाडु में कई जगहों पर प्रशंसकों ने रजनीकांत अभिनीत फिल्म के पोस्टर पर फूलों की वर्षा कर मंगल कामना की। 

एक अन्य वीडियो में प्रशंसकों को बेंगलुरु में एक थिएटर के बाहर जमा होकर आतिशबाजी करते देखा गया।

कथित तौर पर ‘जेलर’ के क्रेज को देखते हुए चेन्नई और बेंगलुरु में कई कार्यालयों में फिल्म के दिन छुट्टी की घोषणा की गई है। यहाँ तक कि मुफ्त टिकट भी दिए गए हैं। छुट्टी का नोटिस सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘छांगुर’ रहे ना रहे चलना चाहिए धर्मांतरण का काम…क्या ‘शिजर-ए-तैयबा’ छपवाने का ये था मकसद: ATS रिपोर्ट में खुलासा- जलालुद्दीन कव्वाली सुनाकर करता था...

यूपी ATS की लगातार छानबीन में छांगुर पीर के अवैध ठिकानों से 'शिजर-ए-तैयबा' नाम की किताब मिली, जिसमें धर्मांतरण करवाने की जानकारी शामिल है।

नेपाल के रास्ते भारत में आतंकी भेजने में जुटा पाकिस्तान, हाफिज सईद और मसूद अजहर कर रहे तैयारी: नेपाली राष्ट्रपति के सलाहकार ने बताया-7...

पाकिस्तान में बैठे आतंकी अब नेपाल के रास्ते भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं। नेपाली राष्ट्रपति के सलाहकार ने इसकी पुष्टि की है।
- विज्ञापन -