Thursday, March 20, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'हम करेंगे अपने कंटेंट की समीक्षा, भविष्य में राष्ट्रीय भावनाओं का रखेंगे ध्यान': मोदी...

‘हम करेंगे अपने कंटेंट की समीक्षा, भविष्य में राष्ट्रीय भावनाओं का रखेंगे ध्यान’: मोदी सरकार की फटकार के बाद बोला Netflix, वेब सीरीज में ‘भोला’ और ‘शंकर’ को दिखाया है आतंकी

भारत सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय संवेदनाओं के साथ खेलने का किसी को भी अधिकार नहीं है, भारत की संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान रहेगा।

अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज ‘IC814: द कंधार हाईजैक’ Netflix पर रिलीज होने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इसमें आतंकवादियों के असली नाम की जगह उनके छद्म हिन्दू नामों पर अधिक फोकस रखा गया है। साथ ही उन आतंकियों का ‘मानवीय पक्ष’ दिखा कर उनका महिमामंडन किया गया है। आतंकी जहाज के कैप्टन को मदद का वादा करते हैं, यात्रियों से क्षमा माँगते हैं, भारत सरकार का उस समय रवैया ठीक नहीं था, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह आतंकियों को छोड़ने के खिलाफ थे – यही सब दिखाया गया है।

अब ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने भारत सरकार को आश्वासन दिया है कि भविष्य में कंपनी अपने कंटेंट को लेकर संवेदनशील रहेगी। भारत सरकार के अधिकारियों और ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ के बीच लगभग एक घंटे बैठक चली, जिसमें इस वेब सीरीज पर चर्चा हुई। ये वेब सीरीज हरकत-उल-मुजाहिदीन के आतंकियों द्वारा 1999 में भारतीय विमान को हाईजैक कर तालिबान शासित कंधार में ले जाए जाने और यात्रियों के बदले 3 आतंकियों को भारत की जेल से छुड़ाए जाने की घटना पर आधारित है।

‘Netflix India’ ने सरकार को आश्वासन दिया है कि वो अपने कंटेंट की समीक्षा करेगा ताकि आने वाली वेब सीरीज-फिल्मों में राष्ट्रीय भावनाओं का ध्यान रखा जा सके और बच्चों की ज़रूरतों के हिसाब से भी संवेदनशील रहे। कंपनी ने कहा कि अपनी सभी नई रिलीज को लेकर इस आश्वासन का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय संवेदनाओं के साथ खेलने का किसी को भी अधिकार नहीं है, भारत की संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान रहेगा।

भारत सरकार ने चेताया है कि किसी भी चीज को गलत तरीके से दिखाने से पहले सोचना चाहिए। साथ ही बताया कि सरकार इसे काफी गंभीरता से ले रही है। बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने नेटफ्लिक्स को समन किया था। बता दें कि आतंकियों के कोडनेम ‘भोला’ और ‘शंकर’ को वेब सीरीज में अधिक हाइलाइट किया गया है। अनुभव सिन्हा इससे पहले ‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’, ‘भीड़’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों का भी निर्माण कर चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कौन है जामिया से पढ़ने वाला बद्र खान, आतंकी संगठन हमास से क्या हैं रिश्ते, अमेरिका ने क्यों रद्द किया वीजा: जानिए सब कुछ

बद्र खान सूरी 2020 तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली में पढ़ता था। इसके बाद वह अमेरिका चला गया। उसने एक अमेरिकी नागरिक से निकाह किया है।

शंभू बॉर्डर से भगाए गए ‘आंदोलनकारी किसान’, पुलिस ने टेंट पर चलाया बुलडोजर : दल्लेवाल-पंढेर हिरासत में, 400 दिन बाद खुलेगी हरियाणा-पंजाब की सड़क

पंजाब पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल को भी हिरासत में लिया है। यह दोनों नेता ही इस धरने की अगुवाई कर रहे थे।
- विज्ञापन -