Sunday, July 20, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनयूँ ही नहीं बन गई बाहुबली… 24% ब्याज पर SS राजमौली ने लिया था...

यूँ ही नहीं बन गई बाहुबली… 24% ब्याज पर SS राजमौली ने लिया था ₹400 करोड़ का कर्ज: एक्टर राणा दग्गुबाती का खुलासा

राणा दग्गुबाती ने कहा कि पहले फिल्म मेकर्स घर या दूसरी संपत्ति को बेचकर या बैंक में गिरवी रखकर पैसों का इंतजाम करते थे। बैंक इसके लिए 24-28 प्रतिशत तक का ब्याज लेते थे। बाहुबली बनाने के लिए भी 24 प्रतिशत ब्याज दर पर 300-400 करोड़ रुपए लोन लिए गए थे।

दक्षिण भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बाहुबली को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। फिल्म में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले अभिनेता राणा दग्गुबाती ने कहा है कि बाहुबली बनाने के लिए फिल्म मेकर्स ने ब्याज पर बैंको से मोटा कर्ज लिया था। फिल्म 2 पार्ट में रिलीज की गई थी। दोनों पार्ट मिलाकर फिल्म ने 1100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू के दौरान राणा दग्गुबाती ने कहा कि पहले फिल्म मेकर्स घर या दूसरी संपत्ति को बेचकर या बैंक में गिरवी रखकर पैसों का इंतजाम करते थे। बैंक इसके लिए 24-28 प्रतिशत तक का ब्याज लेते थे। बाहुबली बनाने के लिए भी 24 प्रतिशत ब्याज दर पर 300-400 करोड़ रुपए लोन लिए गए थे। राणा ने कहा कि बाहुबली -1 के लिए 180 करोड़ का लोन लिया गया था। ब्याज पर लिए पैसों से ही दूसरे पार्ट का भी कुछ हिस्सा शूट कर लिया गया था। मेकर्स ने इस बारे में सोचा ही नहीं कि यदि फिल्म सफल नहीं रही तो क्या होगा?

बता दें कि फिल्म बाहुबली के पहले भाग (बाहुबली: द बिगनिंग) ने 600 करोड़ रुपए और दूसरे पार्ट (बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न) ने 500 करोड़ रुपए की कमाई की थी। बाहुबली: द बिगनिंग वर्ष 2015 में रिलीज हुई थी। वहीं बाहुबली- 2: द कॉन्क्लूज़न को इसके 2 साल बाद वर्ष 2017 में रिलीज किया गया था। फिल्म में एक्टर प्रभास और राणा दग्गुबाती मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ने दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि हिंदी भाषी इलाकों में भी धूम मचाई थी। यही वजह रही कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

बाहुबली का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था। अपनी फिल्मों को अलग अंदाज में पेश करने को लेकर मशहूर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया था। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था। RRR के माध्यम से एसएस राजामौली ने दुनिया भर में अपने बेहतरीन निर्देशन का लोहा मनवाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शिवाजी महाराज ने बंगाल पर किया था हमला’: राजदीप सरदेसाई ने पहले बोला झूठ, पोल खुलने पर माफी माँगने की जगह दिया बेशर्मी भरा...

राजदीप सरदेसाई ने मुगलों की पैरवी करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज को डाकू कहा और बंगाल पर हमला करने की बात कहीं। फिर विरोध होने पर हमले की जगह बंगाल से सूरत कर दी।

प्रयागराज में काँवड़ पर हमले का पहले से प्लान बना चुके थे इस्लामी कट्टरपंथी, हिन्दुओं से ली थी टाइम की जानकारी: रिपोर्ट, जुमे की...

प्रयागराज में काँवड़ यात्रा पर इस्लामी कट्टरपंथियों पर हमला किया। डीजे बजाने को लेकर काँवड़ियों से मारपीट की। घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि यह सुनियोजित हमला था।
- विज्ञापन -