Thursday, June 19, 2025
Homeविविध विषयअन्यदुनिया से कहा- पैसे बचाओ, खुद के पास ₹4100 करोड़ का याट, गर्लफ्रेंड की...

दुनिया से कहा- पैसे बचाओ, खुद के पास ₹4100 करोड़ का याट, गर्लफ्रेंड की मूर्ति भी लगवाई: चर्चा में है अमेजन फाउंडर का ‘कोरू’

417 फीट का यह याट 500 मिलियन डॉलर का है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत 4100 करोड़ रुपए से भी अधिक है। उन्होंने इसका नाम कोरू रखा है। यह याट सेल पावर यानी हवा से भी चलने में सक्षम है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए यह जोड़ा इसी याट से पहुँचा था।

आपने जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का नाम सुना ही होगा। वे अमेजन के फाउंडर (Amazon Founder) हैं। दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं। उन्होंने नवंबर 2022 में आर्थिक मंदी की आशंका जताते हुए लोगों को फिजूलखर्ची से बचने की सलाह दी थी। कहा था कि क्रिसमस और न्यू ईयर के फेस्टिव सीजन में टीवी, फ्रिज, कार जैसी चीजों को खरीदने से बचिए। पैसा मुश्किल दौर के लिए बचाकर रखिए।

लेकिन बेजोस अभी चर्चा में अपनी पैसे बचाने वाली सलाह को लेकर नहीं हैं। वे सुर्खियों में आए हैं गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) से सगाई करने को लेकर। दुनिया का सबसे ऊँचे याट (Yacht) को लेकर। इसकी कीमत करीब 4100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि याट पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की मूर्ति भी लगवाई है।

रिपोर्ट के अनुसार 417 फीट का यह याट 500 मिलियन डॉलर का है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत 4100 करोड़ रुपए से भी अधिक है। उन्होंने इसका नाम कोरू रखा है। यह याट सेल पावर यानी हवा से भी चलने में सक्षम है। इसमें पूल, बार, लॉन्ज सबकुछ है। इस तीन मंजिला याट पर बेजोस ने गर्लफ्रेंड सांचेज की मूर्ति भी लगवा रखी है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए यह जोड़ा इसी याट से पहुँचा था।

निजी जिंदगी की बात करें तो 59 साल के बेजोस और 53 साल की लॉरेन दोनों तलाकशुदा हैं। 2005 में लॉरेन ने हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से शादी की थी। 2019 में दोनों का तलाक हो गया। बेजोस ने 1994 में मैकेंजी स्कॉट से शादी की थी। इनका भी 2019 में ही तलाक हुआ था।

बताया जाता है कि बेजोस और लॉरेन 2018 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन बेजोस का तलाक फाइनल होने के बाद दुनिया को इसकी खबर लगी। अभी इनकी शादी की डेट फाइनल नहीं हुई है। लॉरेन को हार्ट शेप्ड डायमंड रिंग के साथ देखे जाने के बाद दोनों की सगाई की खबरें आई है। इस रिंग में 20 कैरेट का हीरा जड़ा हुआ है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

करोंड़ों की डोनेशन, US से डील और हादसे पे हादसे… जिस ‘Boeing’ को पोस रही अमेरिका की सरकार, उसकी एक ‘बेईमानी’ से गई थी...

बोइंग ने 737 मैक्स विमानों के प्रमाणन के लिए लॉबीइंग की थी। बाद में यह क्रैश हो गए और इसमें 300+ लोगों की जिंदगियाँ चली गई।

‘दीघा जगन्नाथ धाम का प्रसाद बनाएँगे मुस्लिम दुकानदार?’ : बंगाल में ममता सरकार के फैसले पर मचा बवाल, BJP नेता सुकांता मजुमदार ने लिस्ट...

बंगाल की ममता सरकार दीघा जगन्नाथ धाम का प्रसाद लोकल स्तर पर बनवा रही है। बीजेपी नेता सुकांता मजुमदार बोले रानीनगर में चार में से तीन डीलर मुस्लिम
- विज्ञापन -