Thursday, April 24, 2025
Homeदेश-समाजवामपंथी नेता, अभिनेता, पुलिस... कुल 14: साउथ की हिरोइन ने खोल दिए यौन शोषण...

वामपंथी नेता, अभिनेता, पुलिस… कुल 14: साउथ की हिरोइन ने खोल दिए यौन शोषण करने वालों के नाम

"मैं यहाँ प्रोफेशनल/व्यक्तिगत/ साइबर स्पेस के जरिए दुर्व्यवहार करने वाले उन अपराधियों के नामों का खुलासा कर रही हूँ, जिन्होंने अब तक मेरा शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से शोषण किया है।"

मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस रेवती संपत (Revathy Sampath) ने एक फेसबुक पोस्ट में बड़ा खुलासा किया है। रेवती ने पोस्ट में 14 लोगों की लिस्ट जारी करके कहा कि इन सबने उनका यौन शोषण किया। सूची में एक्टर, डायरेक्टर, फोटोग्राफर डॉक्टर, नेता और सब इंस्पेक्टर सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “मैं यहाँ प्रोफेशनल/व्यक्तिगत/ साइबर स्पेस के जरिए दुर्व्यवहार करने वाले उन अपराधियों के नामों का खुलासा कर रही हूँ, जिन्होंने अब तक मेरा शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से शोषण किया है।”

रिपब्लिक वर्ल्ड के मुताबिक, रेवती ने इन 14 लोगों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं:

  1. राजेश टचरिवर (निर्देशक)
  2. सिद्दीकी (एक्टर)
  3. आशिक माही (फॉटोग्राफर)
  4. शिजू ए आर (एक्टर)
  5. अभिल देव (केरल फैशन लीग, संस्थापक)
  6. अजय प्रभाकर (डॉक्टर)
  7. एम यसएसएस।
  8. सौरभ कृष्णन (साइबर बुली)
  9. नंदू अशोकन ( डीवाईएफआई यूनिट कमेटी सदस्य, नेदुमकाड)
  10. मैक्सवेल जोस (शॉर्ट फिल्म के निर्देशक)
  11. शानूब करुवथ और चाकोस केक (विज्ञापन निदेशक)
  12. राकेंट पाई (कास्टिंग डायरेक्टर)
  13. सरुन लियो (ईएसएएफ बैंक एजेंट, वलियाथुरा)
  14. सब इंस्पेक्टर बीनू (पुनथुरा पुलिस स्टेशन, त्रिवेंद्रम)

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए। कुछ इस पोस्ट के लिए रेवती की हिम्मत को सलाम करके समर्थन देने की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसे रेवती का पब्लिक स्टंट बता रहे हैं।

बता दें कि रेवती 27 वर्षीय मलयालम एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2019 में पटनागढ़ से अपने फिल्मी करियार की शुरुआत की थी। एक एक्ट्रेस होने के साथ उनकी पहचान एक एक्टिविस्ट और मनोवैज्ञानिक के तौर पर भी है। उन्होंने कोयंबटूर के आर्ट्स एंड साइंस केएसजी कॉलेज से साइकोलॉजी में डिग्री ली थी। रेवती वफ्त जैसी शॉर्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जैसे हिंदू माँ-बहनों का सिंदूर उजाड़ा है, वैसे ही आतंकियों और उनके आकाओं का करेंगे सफाया: CM योगी, पहलगाम में जिसे पत्नी के सामने...

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर पर सीएम योगी ने कहा है कि हिन्दू बहन-बेटियों का सिन्दूर उजाड़ने वालों से बदला लिया जाएगा।

पहलगाम में इस्लामी आतंकियों ने हिंदुओं का किया कत्लेआम, वैष्णो देवी भी नहीं जा रहे लोग: जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म धड़ाम, 90% बुकिंग कैंसिल

पहलगाम हमले के बाद लगभग 90% पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर की यात्रा बुकिंग रद्द करवा दी है। लोग वैष्णों देवी भी नहीं जा रहे।
- विज्ञापन -