Monday, March 24, 2025
Homeदेश-समाजचर्च में माइकल मैथ्यू ने फाड़ी हनुमान चालीसा, बोला- 'बाइबिल अच्छी है, तुम भी...

चर्च में माइकल मैथ्यू ने फाड़ी हनुमान चालीसा, बोला- ‘बाइबिल अच्छी है, तुम भी ईसाई बन जाओ’: 6 लोगों के खिलाफ FIR

इससे पहले 6 अगस्त 2023 को इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के मंगल नगर में धर्मांतरण का मामला सामने आया था यहाँ किराए के एक मकान में इंदौर समेत आसपास के इलाके के हिंदुओं को इकट्ठा किया गया था। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस मकान में प्रत्येक रविवार प्रार्थना सभी आयोजित की जाती है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चर्च के भीतर हनुमान चालीसा फाड़ने का मामला सामने आया है। आरोप है कि माइकल मैथ्यू नामक व्यक्ति ने बाइबिल को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए हनुमान चालीसा फाड़ दी। इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, कुछ हिरासत में भी लिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र का है। यहाँ एक चर्च में गुरुवार (10 अगस्त 2023) को प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इस सभा में इंदौर के आसपास के इलाके के लोगों के अलावा दूसरे प्रदेशों के लोग भी शामिल हुए थे। प्रार्थना सभा के दौरान ही हनुमान चालीसा फाड़ी गई।

इस मामले में पुलिस को दी अपनी शिकायत में राजकुमार सेन नामक व्यक्ति ने कहा है कि वह गुरुवार सुबह करीब 7 बजे अपने घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान ऑटो रिक्शा से आए लोगों ने उनसे चर्च जाने का रास्ता पूछा। इस पर उन्होंने रास्ता बता दिया। साथ ही पूछा कि वे क्यों और कहाँ से आए हैं? इस पर उन लोगों ने कहा कि वे गुजरात के दाहोद से हैं और सिलाई का काम सीखने आए हैं।

चर्च का रास्ता पूछने वाले लोगों की बातों पर राजकुमार सेन को शक हुआ। ऐसे में उन्होंने इसकी जानकारी अपने अन्य साथियों को दी। इसके बाद राजकुमार अपने अन्य साथियों सहित चर्च पहुँचे। वहाँ दूसरे जिलों के रजिस्ट्रेशन वाले कई वाहन खड़े दिखाई दिए। अंदर जाकर देखा तो चर्च में रहने वाले माइकल मैथ्यू के हाथों में हनुमान चालीसा थी।

माइकल मैथ्यू चर्च आए लोगों से ईसाई मजहब से जुड़ी बातें कर रहा था। इसके बाद वह हनुमान चालीसा फाड़ने लगा। इस पर राजकुमार सेन व उनके अन्य साथियों ने विरोध जताया। विरोध जताने पर वहाँ मौजूद लोग भड़क गए और राजकुमार सेन एवं उनके साथियों को बाहर निकालने लगे।

जोमेन जोसफ, अभिषेक नेत्राम, सेम जोसेफ, बैजू बी और रेखा समेत अन्य लोग उन्हें बाहर निकाल रहे थे, लेकिन राजकुमार बाहर जाने को तैयार नहीं थे। ऐसे में उनके बीच बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान ही ईसाइयों द्वारा उन्हें कहा गया कि ‘बाइबिल अच्छी है, तुम भी इसे बन जाओ’। वे लगातार ईसाई मजहब अपनाने को लेकर बातें कर रहे थे। 

मामले की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित माइकल मैथ्यू, जोमेन जोसफ, अभिषेक नेत्राम, सेम जोसेफ, बेबूजी और रेखा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

गत रविवार सामने आया था धर्मांतरण का मामला

बता दें कि इससे पहले रविवार (6 अगस्त 2023) को इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के मंगल नगर में धर्मांतरण का मामला सामने आया था यहाँ किराए के एक मकान में इंदौर समेत आसपास के इलाके के हिंदुओं को इकट्ठा किया गया था। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस मकान में प्रत्येक रविवार प्रार्थना सभी आयोजित की जाती है।

रविवार (6 अगस्त, 2023) को भी प्रार्थना सभा के नाम पर 200 लोगों को इकट्ठा कर धर्मांतण कराया जा रहा था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर देखा तो ईसाई मजहब के लोग हिंदुओं से यीशु की प्रार्थना करवा रहे थे। प्रार्थना सभा में शामिल लोगों में से अधिकांश हिंदू थे। वहाँ से ईसाई मजहब से जुड़ी किताबें और पोस्टर बरामद हुए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जस्टिस यशवंत वर्मा का फोन रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश, कचरे में मिले जले हुए नोटों के टुकड़े: रिपोर्ट में दावा- पुलिस ने बनाए...

जस्टिस वर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के CJ उपाध्याय से कहा, "कर्मचारियों में से किसी को भी मौके पर मौजूद नकदी या मुद्रा के अवशेष नहीं दिखाए गए।"

‘मुस्लिम गैंग’ से हिंदू बच्चियों की सुरक्षा के लिए 36 दिनों से जारी है ब्यावर का संघर्ष, CBI जाँच की माँग: स्कूल जाने वाली...

सर्व समाज संघर्ष समिति ने बिजयनगर बंद का ऐलान किया और लोग सीबीआई जाँच की माँग लेकर सड़कों पर उतर आए।
- विज्ञापन -