Monday, April 28, 2025
Homeफ़ैक्ट चेकमरने से पहले अतीक अहमद के भाई ने लिया जिसका नाम, गिरफ्तार हो गया...

मरने से पहले अतीक अहमद के भाई ने लिया जिसका नाम, गिरफ्तार हो गया वो गुड्डू मुस्लिम? महाराष्ट्र पुलिस ने बताई पूरी बात

इलाहाबाद का गुड्डू मुस्लिम लखनऊ में बाहुबलियों अभय सिंह और धनंजय सिंह के संपर्क में आकर बड़ा अपराधी बना था।

यूपी पुलिस की STF ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबरें आई थीं। शुरू में हमने भी उसी आधार पर खबर बनाई। महाराष्ट्र की पुलिस ने इस मामले को लेकर जो कंफ्यूजन था, उसे दूर कर दिया है। गुड्डू मुस्लिम को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार नहीं किया गया है, यह खबर स्थानीय पुलिस ने दी है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि गुड्डू मुस्लिम की तलाश में उत्तर प्रदेश की एसटीएफ महाराष्ट्र के नासिक गई है। रिपोर्ट के अनुसार यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम के नासिक में छिपे होने की जानकारी मिली थी। वहाँ पहुँच कर यूपी एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार भी कर लिया, मीडिया ने यह चला भी दिया था।

अब महाराष्ट्र की पुलिस ने इस मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। स्थानीय पुलिस के अनुसार जिस शख्स को लेकर मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था, वो एक होटल में वेटर है गुड्डू मुस्लिम नहीं। होटल में किससे पूछताछ किया गया, इस सवाल पर नासिक पुलिस ने बताया कि वह गुड्डू मुस्लिम नहीं है, होटल में सिर्फ एक वेटर है।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सामने आए सीसीटीवी वीडियो में बमबाज गुड्डू मुस्लिम का चेहरा भी दिखा था। ये भी जानने वाली बात है कि जब अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या हुई, उससे ठीक पहले उसका भाई अशरफ गुड्डू मुस्लिम का ही नाम ले रहा था। बात पूरी करने से पहले ही दोनों भाइयों की हत्या कर दी गई।

गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है। वो इस पूरे मामले को सुलझाने में पुलिस के सामने एक अहम कड़ी शामिल हो सकता है। उधर अब सामने आया है कि शौहर और देवर के जनाजे और उन्हें दफ़न किए जाने के बाद बीवी शाइस्ता परवीन भी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेगी। इस मामले में वो भी आरोपित है। फॉरेंसिक टीम ने सैम्पल ले लिए हैं और अतीक-अशरफ के लिए कब्र भी खोद दी गई है। सीएम योगी ने अधिकारियों को हर दो घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण के अलावा अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। गुड्डू मुस्लिम के बारे में बता दें कि वो पुराना हिस्ट्रीशीटर है। वो गोली नहीं, बल्कि बम मार कर हत्या करता था। लखनऊ के नाका इलाके में भी उसने बम मार कर एक हत्याकांड को अंजाम दिया था, जिसके बाद वो जेल भी गया था। लखनऊ के पीटर गोम्स हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था। उत्तर प्रदेश के कई माफियाओं के साथ उसके संबंध रहे हैं।

गुड्डू मुस्लिम की तलाश के लिए यूपी STF की 10 टीमें लगी हुई थीं। बता दें कि लाइव कैमरे के सामने जैसे ही अशरफ ने कहा था, ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम…’ तभी उसके बगल में खड़े अतीक अहमद को हमलावरों ने सिर से सटाकर गोली मार दी। फिर अशरफ की भी हत्या हो गई। इलाहाबाद का गुड्डू मुस्लिम लखनऊ में बाहुबलियों अभय सिंह और धनंजय सिंह के संपर्क में आकर बड़ा अपराधी बना था। हालाँकि, इससे पहले से वो अपराध करता रहा था। वो श्रीप्रकाश शुक्ल और ISI के भी संपर्क में रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

BBC को मोदी सरकार ने फटकारा, पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों को बताया था ‘मिलिटेंट’: कश्मीर को भी लेकर प्रोपेगेंडा करता रहा है ब्रिटिश...

पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को 'मिलिटेंट' बताने पर मोदी सरकार ने BBC को करारी लताड़ लगाई है। विदेश मंत्रालय ने उसे पत्र लिखा है।

मोदी सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन, भारत से कमाई कर चलाते थे पाक फौज का प्रोपेगेंडा : पहलगाम हमले के...

भारत ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल को भारत में दिखाने पर बैन लगाया है। यह चैनल लगातार फर्जी खबरें चला कर प्रोपेगेंडा कर रहे थे।
- विज्ञापन -