Friday, March 29, 2024
Homeदेश-समाज'हम तो उनके घर सेवई खाने जाते थे, वो हमारे बच्चों को मार रहे':...

‘हम तो उनके घर सेवई खाने जाते थे, वो हमारे बच्चों को मार रहे’: नितेश हत्याकांड पर बोले स्थानीय पार्षद – मुस्लिम बच्चों को पढ़ाया, उनकी बस्ती में ईद मनाई

पिछले साल की घटना का जिक्र करते हुए पार्षद तेजराम ने कहा कि डॉक्टर सिद्दीकी के क्लिनिक के पास बवाल किया गया था। उन्होंने कहा कि तब हमारे ही बेटों को हमलावरों ने पीटा था और पुलिस ने पीड़ितों को ही जेल भी दिया था।

दिल्ली के शादीपुर इलाके में नितेश चौधरी नाम के युवक की 3 मुस्लिम आरोपितों द्वारा हत्या के बाद 16 अक्टूबर, 2022 को हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस पूरे घटनाक्रम पर हम अपनी पिछली ग्राउंड रिपोर्ट में बता चुके हैं कि मृतक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया है। इसी के साथ उन्होंने इलाके में मुस्लिमों द्वारा अपनी बहन-बेटियों को छेड़ने की भी जानकारी दी। इसी कड़ी में हमसे बात करते हुए स्थानीय वार्ड पार्षद ने बताया कि देश भर में सोची समझी साजिश के तहत ऐसी हत्याएँ हो रहीं हैं।

इसी के साथ उन्होंने वहाँ के हिंदुओं को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए ऐसी घटना उम्मीद के परे होना बताया।

‘हम उनके घरों में ईद की सेवईं खाते थे पर उन्होंने ये क्या किया \?’

ऑपइंडिया से बात करते हुए रंजीत नगर के वार्ड नंबर 96 से पार्षद तेजराम ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन भाईचारे के सिद्धांत पर चल कर बिताया। तेजराम के मुताबिक, उन्होंने मुस्लिम बस्तियों में जा कर उनके साथ ईद मनाई है और मुस्लिमों के तमाम बच्चों को खुद पढ़ाया है। पार्षद ने कहा कि वो लोग एक साथ क्रिकेट भी खेलते थे और मुस्लिमों के स्कूल पढ़ने गए बच्चों को घर छोड़ कर आते थे। उन्होंने कहा कि पहले की पीढ़ी में इतना जहर नहीं था, लेकिन अब मुस्लिमों में जो नई पीढ़ी निकल रही है उसमें नफरत कौन भर रहा है – इसकी बाकायदा जाँच होनी चाहिए।

पाकिस्तान के शरणार्थी बसाए गए थे यहाँ

पार्षद तेजराम के अनुसार, आज़ादी के समय 1947 में हुए विभाजन के बाद पटेल नगर में पाकिस्तान से आए कई सिख और हिन्दू शरणार्थियों को सरकार द्वारा बसाया गया था। उन्होंने कहा कि बाद में यहाँ मुस्लिम परिवार आए, पर हिन्दुओं या सिखों ने कभी उनसे बैर-भाव नहीं रखा। तेजराम ने आगे बताया कि अगर छोटा-मोटा विवाद हुआ भी था तो उस पर नितेश की मार हत्या करना बहुत ही गलत काम हुआ है।

‘हमारे ही बच्चे मारे गए और उन्हीं को जेल भी भेजा’

पिछले साल की घटना का जिक्र करते हुए पार्षद तेजराम ने कहा कि डॉक्टर सिद्दीकी के क्लिनिक के पास बवाल किया गया था। उन्होंने कहा कि तब हमारे ही बेटों को हमलावरों ने पीटा था और पुलिस ने पीड़ितों को ही जेल भी दिया था, जिसे हमने बर्दाश्त कर लिया था। तेजराम ने ये भी बताया कि जिस से विवाद हुआ वो उनके ही गाँव में दुकान चलाता है लेकिन फिर भी उसे कुछ नहीं कहा गया, क्योकि हिन्दू शांतिप्रिय लोग हैं। हालाँकि, तेजराम ने आगे पूरी दिल्ली और उदयपुर सहित भारत का जिक्र करते हुए बताया कि अब हर कहीं चुन-चुन कर मारा जा रहा है।

लड़कियों के साथ होने वाले छेड़छाड़ के आरोप पर हुए सवाल का पार्षद तेजराम ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो 6 फीट के जवान लड़के की हत्या कर सकते हैं, उनके लिए लड़कियाँ छेड़ना और उन्हें परेशान करना कोई बड़ी बात नहीं है। इसी के साथ तेजराम ने आगे कहा कि अगर ऐसे ही एकतरफा घटनाएँ होती रहेंगी तो आगे का समय बहुत मुश्किल होने वाला है। पार्षद ने अपनी सबसे पहली प्राथमिकता को शांति और सुरक्षा को बताया।

अमन कमेटी की मीटिंग में करते हैं अच्छी-अच्छी बातें

पार्षद तेजराम ने कहा कि अमन कमेटी में दूसरी तरफ के जनप्रतिनिधि बहुत अच्छी-अच्छी बातें करते हैं। हालाँकि, उन्होंने कहा कि ऐसा होगा किसी ने सोचा भी नहीं था। पार्षद के तौर पर तेजराम ने कहा कि उन्होंने जो भी विकास कार्य करवाए हैं, उसमें कभी हिन्दू या मुस्लिम नहीं देखा – फिर भी ऐसी घटना होना कहीं न कहीं चिंता का विषय है। देश भर में एक जैसी हो रही घटनाओं को तेजराम ने सोची समझी साजिश का हिस्सा होने का शक जताया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘AI कोई मैजिक टूल नहीं, डीपफेक से लग सकती है देश में आग’: बिल गेट्स से बोले PM मोदी, गिफ्ट किए तमिलनाडु के मोती...

पीएम मोदी ने कहा, "अगर हम AI को अपने आलसीपन को बचाने के लिए करते हैं तो यह इसके साथ अन्याय होगा। हमें AI के साथ मुकाबला करना होगा। हमें उससे आगे जाना होगा "

‘गोरखनाख बाबा का आशीर्वाद’: जिन पर मुख्तार अंसारी ने चलवाई थी 400 राउंड गोलियाँ-मरने के बाद कटवा ली थी शिखा… उनके घर माफिया की...

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके द्वारा सताए गए लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंदके परिवार ने तो आतिशबाजी भी की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe