Thursday, March 13, 2025
Homeदेश-समाजतेलंगाना में कॉन्ग्रेस आई, हिंदू त्योहार पर 'तुष्टिकरण वाला फरमान' जारी करने लगी हैदराबाद...

तेलंगाना में कॉन्ग्रेस आई, हिंदू त्योहार पर ‘तुष्टिकरण वाला फरमान’ जारी करने लगी हैदराबाद पुलिस: कहा- जिनका ‘मन न हो’ उनको रंग न लगाएँ, समूह में न खेलें होली

साइबराबाद पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने भी इसी तरह का एक नोटिस जारी किया है। इसमें हिंदुओं को अजनबियों, स्थानों और वाहनों पर रंग या पानी फेंकने और काफिले में वाहनों की आवाजाही के खिलाफ 'चेतावनी' दी गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इन निर्देशों की आलोचना की है।

कॉन्ग्रेस शासित तेलंगाना में हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद द्वारा होली खेलने को लेकर जारी की गई नोटिस को लेकर विवाद हो गया है। नोटिस में कहा गया है कि होली मनाने वाले हिंदू ‘अनिच्छुक व्यक्तियों, स्थानों और वाहनों’ पर रंग नहीं फेंके। कानून-व्यवस्था का हवाला देकर आदेश में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर समूह में बाइक और अन्य वाहनों की सवारी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर द्वारा 11 मार्च 2025 को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है, “हैदराबाद शहर में सार्वजनिक सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अनिच्छुक व्यक्तियों, स्थानों और वाहनों पर रंग-गुलाल या रंगीन पानी फेंकना परेशानी का कारण बन सकता है। सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर समूहों में दोपहिया और अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाएँ।”

तेलंगाना के पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी किया गया नोटिस

नोटिस में आगे कहा गया है, “इससे शांति व्यवस्था भंग होने और जनता को असुविधा या खतरा होने की आशंका है। होली महोत्सव-2025 के उत्सव के संबंध में यह आदेश 13 मार्च को शाम 6 बजे से 15 मार्च से 6 बजे सुबह तक लागू रहेगा।” नोटिस के अनुसार, इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर हैदराबाद सिटी पुलिस अधिनियम 1348 फसली की धारा 76 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।

बता दें कि हैदराबाद सिटी पुलिस अधिनियम 1348 फसली की धारा 76 में कहा गया है कि जो कोई भी हैदराबाद सिटी पुलिस आयुक्त द्वारा जारी निर्देश का उल्लंघन करता है या पालन करने से इनकार करता है, उसे 50 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा या उसे 8 दिनों तक की कैद या दोनों से दंडित किया जा सकता है। कानून में एक महीने तक की कैद या 100 रुपए तक का जुर्माना या दोनों का भी प्रावधान है।

इस बीच, साइबराबाद पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने भी इसी तरह का एक नोटिस जारी किया है। इसमें हिंदुओं को अजनबियों, स्थानों और वाहनों पर रंग या पानी फेंकने और काफिले में वाहनों की आवाजाही के खिलाफ ‘चेतावनी’ दी गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इन निर्देशों की आलोचना की है।

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कॉन्ग्रेस सरकार पर हिंदुओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। भाजपा की तेलंगाना इकाई ने सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है, “ईद के जश्न को कोई रोक नहीं है, कोई प्रतिबंध नहीं है! ऐसा भेदभाव क्यों?”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

फ्री की चीजें देकर नहीं हटा सकते गरीबी: ‘रेवड़ी कल्चर’ पर नारायणमूर्ति ने उठाए सवाल, कहा- रोजगार से आएगी समृद्धि, सब्सिडी की हो मॉनिटरिंग

नारायणमूर्ति ने इस दौरान कहा कि सरकार जो भी सुविधाएँ मुफ्त दे, उनको लेकर कड़ी मॉनिटरिंग की जाए। इसके लिए उन्होंने 200 यूनिट मुफ्त बिजली का उदारहण दिया।

शाहिद अफरीदी ने कहा- मुसलमान बन जा, मेरा करियर बर्बाद कर दिया: पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का US कॉन्ग्रेस में छलका दर्द, बताया पाकिस्तान...

कनेरिया ने खुलासा किया कि अफरीदी ने उन्हें इस्लाम कबूलने को कहा था। इसके अलावा अन्य क्रिकेटर्स भी उन्हें सामाजिक रूप से अलग रखते थे और साथ में खाने नहीं देते थे।
- विज्ञापन -