Monday, June 16, 2025
Homeदेश-समाजसंजय सिंह को कोर्ट ने सिर्फ ED को ही नहीं सौंपा, माना शराब घोटाले...

संजय सिंह को कोर्ट ने सिर्फ ED को ही नहीं सौंपा, माना शराब घोटाले में उनकी गिरफ्तारी बेतुकी नहीं: दिनेश अरोड़ा से ₹2 करोड़ कैश लेने का आरोप

स्पेशल जज एमके नागपाल की अदालत ने कहा कि जो आरोप लगाए हैं और ईडी ने जिस तरह के दस्तावेज सामने रखे हैं, उससे दिल्ली के शराब घोटाले में सिंह की सीधी संलिप्तता दिखती है। दिनेश अरोड़ा के बयान में खोट में खोट की दलील भी नकार दी।

दिल्ली की एक अदालत ने 5 अक्टूबर 2022 को आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 5 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेज दिया था। सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने माना कि दिल्ली के शराब घोटाले में सिंह की गिरफ्तारी गलत या अतार्किक नहीं है। ईडी ने अदालत को बताया था कि दिनेश अरोड़ा ने AAP सांसद के घर पर दो करोड़ रुपए नगद भिजवाए थे।

स्पेशल जज एमके नागपाल की अदालत ने कहा कि जो आरोप लगाए हैं और ईडी ने जिस तरह के दस्तावेज सामने रखे हैं, उससे दिल्ली के शराब घोटाले में सिंह की सीधी संलिप्तता दिखती है। साथ ही यह भी माना कि इस स्तर पर ऐसा कुछ नहीं है जिससे माना जाए कि सिंह के खिलाफ दिनेश अरोड़ा के बयान में खोट है।

कोर्ट ने कहा कि अरोड़ा के बयानों की सत्यता की परख ट्रायल के दौरान ही होगी। लेकिन जाँच के लिए यह जरूरी है कि ऐसे बयानों पर भरोसा कर उन पर गौर किया जाए। फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है कि जिससे लगे कि सरकारी गवाह बने अरोड़ा के बयान गलत हैं।

गौरतलब है कि संजय सिंह को बुधवार (4 अक्टूबर,2023) को ईडी ने 10 घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। गुरुवार (5 अक्टूबर, 2023) को कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेजा दिया था।

गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आबकारी नीति मामले में 2 करोड़ रुपए के लेनदेन में सीधी संलिप्तता देखते हुए सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। साथ ही ईडी ने जो डाटा जुटाए हैं उसको लेकर भी ​पूछताछ होनी है। इसके अलावा एजेंसी ने विवेक कुमार त्यागी और सर्वेश मिश्रा सहित कुछ लोगों को समन जारी किया है। संजय सिंह के साथ इनकी आमने-सामने की पूछताछ के लिए भी हिरासत जरूरी है।

कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह से पूछताछ सीसीटीवी कवरेज वाली जगह पर होनी चाहिए। हिरासत के दौरान प्रतिदिन शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच रोजाना आधे घंटे के लिए उन्हें वकीलों से मिलने की इजाजत दी है।

कोर्ट ने आप सांसद को हिरासत के दौरान रोजाना आधे घंटे के लिए पत्नी और पिता से मिलने की भी इजाजत दी है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि सिंह का ब्लड प्रेशर दिन में दो बार जाँचा जाएगा और दिन में एक बार उनके शुगर लेवल की निगरानी की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम में काली मंदिर के पास फिर फेंका गया गाय का कटा सिर, भड़क उठे हिंदू: पुलिस ने बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया,...

असम के लखीपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा सिर मिलने से स्थानीय हिंदू भड़क उठे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।
- विज्ञापन -