इंदौर के ‘डर्टी कोच’ मोहसिन खान के खिलाफ अब एक और यानी कुल आठवीं एफआईआर दर्ज हो गई है। यह ताजा मामला एक राष्ट्रीय स्तर की शूटर युवती ने दर्ज कराया है, जिसने मोहसिन पर छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाया है।
अन्नपूर्णा रोड पर ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी में रायफल शूटिंग सीखने के दौरान मोहसिन ने युवती के साथ गलत हरकतें कीं और उसे अपने घर बुलाकर भी छेड़छाड़ की। युवती के विरोध करने पर मोहसिन ने गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने 8वीं FIR पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
अब तक की 8 FIR और संगीन आरोप
मोहसिन खान पर अब तक कुल 8 FIR दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें लव जिहाद, दुष्कर्म, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी, यौन शोषण की कोशिश, जादू-टोना और मानसिक प्रताड़ना जैसे बेहद गंभीर आरोप शामिल हैं।
- जादू-टोना और लाखों की ठगी- 30 मई 2025 को दर्ज हुई सातवीं FIR में पीड़िता ने मोहसिन पर धोखाधड़ी और यौन शोषण की कोशिश के साथ-साथ जादू-टोना और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थें। पीड़िता ने बताया कि मोहसिन ने उसे शूटिंग रेंज खोलने और बंदूक दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की। उसने मोहसिन पर एक महिला साधना जोहरी से मिलवाने और फार्महाउस ले जाकर 10-12 पीर बाबाओं के सामने ‘जिन्न को खुश करने के लिए दुल्हन की तरह सजने’ को कहने का भी आरोप लगाया।
पीड़िता के अनुसार, उसे फार्म हाउस में जादू-टोना के लिए मजबूर किया गया और ध्यान केंद्रित न कर पाने पर पीरों ने कहा कि वह उनके काम की नहीं है। इसके बाद मोहसिन ने ₹20 लाख नुकसान होने की बात कही और एक अन्य युवक से संबंध बनाने का दबाव डाला।
- बंधक बनाकर गैंगरेप- 26 मई 2025 को दर्ज हुई पाँचवी FIR में मोहसिन खान पर एक 17 वर्षीय नाबालिग को 15 दिनों तक बंधक बनाकर गैंगरेप करने का मामला है। इसमें मोहसिन के 2 दोस्त फैजान और इमरान भी सह-आरोपित हैं। पीड़िता ने मोहसिन पर प्रेस से जलाने और जादू-टोना के आरोप भी लगाए हैं।
- कलावा उतरवाने की धमकी- जाँच में यह भी सामने आया है कि मोहसिन खान लड़कियों के हाथ से कलावा खुलवाकर उन्हें गोमांस खिलाता था। इसके बाद वह फोटो-वीडियो बना लेता था और फिर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें अपने पास बुलाता था। फिर दुष्कर्म की कर छुप रहने की धमकी देता था।
- पुलिस हिरासत में कबूलनामा- पुलिस हिरासत में मोहसिन खान ने 25 से 30 लड़कियों का उत्पीड़न करने की बात कबूली थी। मोहसिन ने इंदौर के अलावा कुछ अन्य जिलों में भी लड़कियों का फायदा उठाने की बात मानी है। पुलिस को उसके मोबाइल से 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले थे, जिनकी जाँच की जा रही है।
मामले में पुलिस कमिश्नर ने जाँच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी गठित की, जिसमें साइबर सेल के अधिकारी भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार मोहसिन का पूरा परिवार फरार है और पुलिस उसके मामा तथा दो बड़े भाइयों- इमरान और साजिद की तलाश कर रही है। पुलिस ने मोहसिन की एकेडमी को सील कर CCTV फुटेज भी जब्त किए थे।