Wednesday, May 1, 2024
Homeदेश-समाजपहले किया नाबालिग दलित लड़की का गैंगरेप, फिर बच्ची को फंदे पर लटकाया: सीतापुर...

पहले किया नाबालिग दलित लड़की का गैंगरेप, फिर बच्ची को फंदे पर लटकाया: सीतापुर में आलम, कैफ और आकिब गिरफ्तार

सीतापुर जिले में दलित समुदाय की एक नाबालिग लड़की के गैंगरेप के बाद हत्या की खबर है। पीड़िता के पिता ने अपनी FIR में आकिब, आलम और कैफ नाम के 3 मुस्लिम युवकों को नामजद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दलित समुदाय की एक नाबालिग लड़की के गैंगरेप के बाद हत्या की खबर है। पीड़िता के पिता ने अपनी FIR में आकिब, आलम और कैफ नाम के 3 मुस्लिम युवकों को नामजद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। हिन्दू संगठनों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। घटना 9 जून 2023 (शुक्रवार) की है।

यह मामला सीतापुर के थानाक्षेत्र तम्बौर का है। यहाँ रहने वाले अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के पीड़ित पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित की शिकायत के मुताबिक मृतका की उम्र 16 साल है। 9 जून 2023 (शुक्रवार) की घटना बताते हुए मृतका के पिता ने बताया कि पठनपुरवा के रहने वाले आलम, कैफ और आकिब ने उनकी बेटी से बारी-बारी गैंगरेप किया। आरोप है कि इसी दिन तीनों ने मिल कर पीड़िता को फाँसी लगा कर मार डाला और उसके पिता को थाने तक नहीं जाने दिया।

आखिरकार अगले दिन मृतका का पिता जैसे-तैसे थाने पहुँचा और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आलम, आकिब और कैफ के खिलाफ IPC की धारा 341, 376 DA, 302, SC/ST एक्ट और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है।

ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। पीड़िता का शव घर में फाँसी के फंदे पर लटकता मिला था। पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले आरोपितों और मृतका के परिवार के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े को स्थानीय संभ्रांत नागरिकों ने बीच-बचाव कर के खत्म करवा दिया था।

इस घटना की जानकारी होते ही हिन्दू संगठनों ने आक्रोश जताया। ऑपइंडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के अध्यक्ष विकास हिन्दू ने मृतका के परिजनों को मुआवजा और आरोपितों को फास्टट्रैक कोर्ट में केस चला कर फाँसी देने की माँग की। विकास हिन्दू ने हमें बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जब वो मृतका के घर जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें प्रशासन ने रोक लिया था। उन्होंने सीतापुर में बढ़ रही ऐसी घटनाओं पर भी अंकुश लगाने की अपेक्षा जताई।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

T20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित: फिनिशर और मजबूत मिडिल ऑर्डर के बिना जीतेंगे कप? इस टीम से आपको कितनी उम्मीदें?

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

भक्तों से चढ़ावा लेने पर तमिलनाडु पुलिस ने 4 पुजारियों को किया गिरफ्तार: जानिए अंग्रेजों का काला कानून हिंदुओं को कैसे कर रहा प्रताड़ित

तमिलनाडु के एक मंदिर के चार पुजारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे को अपने घर ले गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -