प्रेम में फँसा कर रेप, वीडियो बना कर ब्लैकमेल
अलीगढ़ के थाना रोरावर पुलिस ने जिम संचालक रजा खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पीड़िता ने ये एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को सारी कहानी बयाँ की। पीड़िता ने कहा कि जिम संचालकर रजा खान ने अपना नाम छिपाया और राजा के रूप में उससे मिला फिर होटल ले जाकर रेप किया।
पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया और जब उसे रजा खान की असलियत का पता चल गया तो लड़की पर धर्म बदलकर मुसलमान बनने और उसके साथ निकाह करने का दबाव भी बनाने लगा।
नाम बदलकर रजा खान ने की दोस्ती
रजा खान शादीशुदा होने के साथ- साथ दो बच्चों का बाप भी है। पीड़िता ने कहा कि जब उसने जिम जाना शुरू किया तो वहाँ रजा खान ट्रेनिंग दिया करता था। बातचीत आगे बढ़ी और उसने अपना नाम राजा बताया। इस दौरान वो एकाध बार उसके साथ बाहर भी गई।
पीड़िता का कहना है कि जिम चलाने वाला रजा खान अपने नाम और धर्म छिपाकर दोस्ती की थी और होटल ले जाकर उसके साथ रेप किया। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो फोटो बनाया। पहचान उजागर होने पर उसने पीड़िता को वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल करने लगा। रजा खान पीड़िता को निकाह करने के लिए जोर देने लगा। रजा खान चाहता था कि पीड़िता नमाज पढ़ना शुरू कर दे।
पीड़िता ने उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश की। उसके घरवालों ने उसकी शादी किसी दूसरी जगह तय कर दी इससे गुस्साए रजा खान ने लड़की की शादी जहां हो रही थी उन्हें वीडियो-फोटो भेज दिया। इससे रिश्ता टूट गया। तंग आकर घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।