Sunday, June 15, 2025
Homeदेश-समाजनेशनल शूटर तारा शाहदेव से लव जिहाद करने वाले रकीबुल को उम्रकैद, मुस्लिम बनाने...

नेशनल शूटर तारा शाहदेव से लव जिहाद करने वाले रकीबुल को उम्रकैद, मुस्लिम बनाने पर अड़ी सास को 10 साल जेल: साजिश में शामिल हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को 15 साल की कैद

तारा ने यह भी आरोप लगाया था कि शादी के बाद भी कई लड़कियाँ हसन से मिलने आती थीं। उन्होंने कहा था कि कोहली बना रकीबुल हसन राँची रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में स्थायी रूप से एक कमरा बुक करवाया था, जहाँ वह इन लड़कियों को प्रभावशाली लोगों के पास भेजकर उनका मनोरंजन करता था।

नेशनल शूटर तारा शाहदेव लव जिहाद मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी रकीबुल हसन उर्फ रंजीत कोहली को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही रकीबुल की अम्मी कैशर रानी को 10 साल और साजिश रचने के आरोपित रहे हाईकोर्ट के बर्खास्त रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद को 15 साल कैद की सजा सुनाई गई है। वहीं, सभी दोषियों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

रकीबुल हसन ने तारा शाहदेव से अपनी पहचान छुपाकर शादी की थी और बाद में धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाने के लिए उन्हें प्रताड़ित करता था। इस फैसले के बाद तारा शाहदेव ने कहा, ”मैं कोर्ट और सीबीआई को धन्यवाद देना चाहती हूँ, जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया। ये न्याय सिर्फ मेरे लिए नहीं है, देश की हर बेटी को ये भरोसा मिलेगा कि जो भी उनके साथ ऐसा करेगा, उसे सजा मिलेगी।”

तारा शाहदेव ने आगे कहा, “इस फैसले के बाद डर बनेगा कि किसी के साथ ऐसा व्यवहार न करें। जब मेरी लड़ाई शुरू हुई तो इसे घरेलू हिंसा का नाम दे दिया गया, लेकिन मेरी कोशिश थी कि किसी भी लड़की के साथ ऐसा न हो। लोग यह शब्द बोलने से झिझक रहे थे। इस फैसले के बाद वे इसके ख़िलाफ़ खुलकर सामने आएँगे।”

दरअसल झारखंड की राजधानी राँची में साल 2014 में यह केस चर्चा में आया था। सीबीआई से पहले झारखंड पुलिस इस केस की जाँच कर रही थी। इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर केस को साल 2015 में सीबीआई को सौंप दिया गया। इस मामले में तीनों आरोपितों के खिलाफ साल 2017 में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी। वहीं, सीबीआई की विशेष अदालत ने इस केस में तीनों आरोपितों को 30 सितंबर 2023 को दोषी करार दिया था।

जानकारी के मुताबिक, जब तारा शाहदेव राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए होटवार में अभ्यास कर रही थी। इस दौरान उनकी दोस्ती दोस्ती रकीबुल हसन उर्फ रंजीत सिंह कोहली से हुई। राँची की रहने वाली शाहदेव ने आरोप लगाया था कि कोहली ने अपने प्यार के जाल में फँसाकर आखिरकार अगस्त 2014 में उनसे शादी करने के लिए कहा। इस दौरान उसने अपनी मुस्लिम पहचान छुपाए रखी।

शादी के बाद ही उसे पता चला कि उसके पति का असली नाम रकीबुल हसन है। इसके बाद तारा के सताने का दौर शुरू हो गया। बाद में हसन और उसकी माँ उन पर धर्म बदलने के लिए दबाव डालने लगे। तारा का आरोप था कि धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर उन्हें कुत्ते से कटवाया गया और प्रतिबंधित मांस खिलाने की कोशिश की गई थी। बाद में वह किसी तरह वो इनके चंगुल से बचकर भागी थी। इसके बाद ये मामला पुलिस थाने तक पहुँचा था।

तारा ने यह भी आरोप लगाया था कि शादी के बाद भी कई लड़कियाँ हसन से मिलने आती थीं। उन्होंने कहा था कि कोहली बना रकीबुल हसन राँची रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में स्थायी रूप से एक कमरा बुक करवाया था, जहाँ वह इन लड़कियों को प्रभावशाली लोगों के पास भेजकर उनका मनोरंजन करता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी तम्बाकू की पुड़िया के नाम पर हमला, कभी अश्लीलता के नाम पर हत्या… निहंगों की मॉरल पुलिसिंग का शिकार हुई एक और महिला:...

कमल कौर की हत्या मामले में फरार निहंग ने और भी भड़काऊ बयान दिए हैं, उसने 6-7 और इन्फ्लुएंरों को मारने की बात कही है।

अहमदाबाद में एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर क्रैश ने बताया, एयरोस्पेस में आत्मनिर्भरता भारत के लिए क्यों जरूरी: तकनीक में पीछे होने का बहाना अब...

अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसा फिर से यह सीख है कि भारत को एयरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भर होना ही होगा।
- विज्ञापन -