Thursday, September 12, 2024
Homeराजनीतिममता बनर्जी की कोलकाता पुलिस ने TMC सांसद सुखेंदु शेखर को 'गलत जानकारी' का...

ममता बनर्जी की कोलकाता पुलिस ने TMC सांसद सुखेंदु शेखर को ‘गलत जानकारी’ का भेजा नोटिस: RG कर हॉस्पिटल रेप मामले में जाँच पर लिखा था पोस्ट

TMC नेता कुणाल घोष ने सुखेंदु शेखर की पोस्ट का विरोध करते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने इस मामले में अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और वह खुद इस मामले को सँभाल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पोस्ट, वह भी एक वरिष्ठ पार्टी नेता की तरफ से, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाकर कोलकाता पुलिस ने तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रे को नोटिस भेजा है। दरअसल, सुखेंदु ने CBI से कोलकाता पुलिस आयुक्त और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर पूछताछ की माँग की थी।

सुखेंदु शेखर रे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया था। इसमें इस भयावह अपराध की जाँच को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। उन्होंने दावा किया था कि घटना के 3 दिन बाद घटनास्थल पर खोजी कुत्ते का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने इस देरी का कारण पूछा। उन्होंने यह भी सवाल किया कि मुख्य आरोपित संजय रॉय को किसके संरक्षण में इतना शक्तिशाली बना था।

सुखेंदु शेखर रे की पोस्ट

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “सीबीआई को निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए। पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करना ज़रूरी है, ताकि पता चल सके कि आत्महत्या की कहानी किसने और क्यों फैलाई। हॉल की दीवार को क्यों ढहाया गया। इस तरह के सैकड़ों प्रश्न है, जो पूछा जाना चाहिए।”

पुलिस ने कहा कि सुखेंदु शेखर रे का यह दावा कि अपराध स्थल पर तीन दिन बाद खोजी कुत्तों को भेजा गया था, ‘गलत सूचना’ है। कोलकाता पुलिस ने कहा, “यह जानकारी कि खोजी कुत्ता तीन दिन बाद भेजा गया, पूरी तरह से गलत है। खोजी कुत्ता दो बार भेजा गया था, 9 तारीख को और फिर 12 (अगस्त) को। सुखेंदु शेखर रे को बीएनएस की धारा 35(1) के तहत नोटिस भेजा गया है।”

इससे पहले सुखेंदु शेखर इस घटना के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे और पार्टी की नराजगी मोल ली थी। अब उनके पोस्ट से वे TMC नेता भड़क गए हैं। TMC के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने डॉक्टर रेप-मर्डर केस में कोलकाता के पुलिस आयुक्त से पूछताछ की माँग करने पर सुखेंदु शेखर रे की आलोचना की और कहा कि वे इस माँग का पुरजोर विरोध करते हैं।

कुणाल घोष ने दावा किया कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने इस मामले में अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और वह खुद इस मामले को सँभाल रहे हैं। TMC नेता घोष ने आगे कहा कि इस तरह की पोस्ट, वह भी एक वरिष्ठ पार्टी नेता की तरफ से, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उल्लेखनीय है कि कुणाल घोष ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का बचाव नहीं किया। यहाँ बताना जरूरी है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले को ठीक से नही सँभालने और भीड़ को अस्पताल में तोड़फोड़ करने की अनुमति देने के लिए पुलिस की कड़ी आलोचना की है। अदालत ने पुलिस को इस बात के लिए भी आड़े हाथों लिया कि वह भीड़ से खुद को भी नहीं बचा पाई।

उल्लेखनीय है कि अस्पताल में तोड़फोड़ करने के आरोप में कई टीएमसी समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। भीड़ तीसरी मंजिल पर स्थित सेमिनार रूम में जाना चाहती थी, जहाँ पीड़िता का शव मिला था। हालाँकि, मंजिल संख्या को लेकर भ्रम के कारण उन्होंने दूसरी मंजिल पर तोड़फोड़ की। वहीं, पुलिस बाथरूम में और विरोध कर रहे मेडिकल छात्रों के पीछे छिपी हुई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -