Friday, December 13, 2024
Homeदेश-समाजकेरल में बिहार के दलित मजदूर की पीट-पीट कर हत्या, हाथ बाँध कर घंटों...

केरल में बिहार के दलित मजदूर की पीट-पीट कर हत्या, हाथ बाँध कर घंटों लाठी से मारा: जनजातीय समाज के युवक की भी हुई थी मॉब लिंचिंग

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ राजेश बेहद गंभीर हालत में मिला। पुलिस उसे लेकर स्थानीय मेडिकल कॉलेज पहुँची।

केरल के मलप्पुरम जिले में चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजेश माँझी के रूप में हुई। आरोप है कि लोगों ने चोरी के शक में उसे पकड़ा और फिर बाँधकर पिटाई की। पुलिस को आरोपितों के फोन से पिटाई के फोटोज मिले हैं। फिलहाल इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक राजेश माँझी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के माधवपुर निवासी था। वह मजदूरी के लिए बिहार से केरल गया था। पुलिस का कहना है कि शनिवार (13 मई, 2023) रात को आरोपितों ने राजेश को एक घर के अंदर से पकड़ा था। इसके बाद उसे बाँधकर घण्टों तक पिटाई की।

इसके बाद रास्ते में छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ राजेश बेहद गंभीर हालत में मिला। पुलिस उसे लेकर स्थानीय मेडिकल कॉलेज पहुँची। लेकिन, इलाज शुरू होने से पहले ही राजेश ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम में राजेश माँझी की हड्डियाँ टूटी हुई मिली हैं।

इस घटना पर मलप्पुरम जिला पुलिस प्रमुख सुजीत दास ने कहा है, “पहले तो आरोपितों ने पीड़ित के हाथ बाँध दिए। इसके बाद लाठी और प्लास्टिक के पाइप से उस पर हमला किया। हमने आरोपितों के फोन से तस्वीरों सहित सबूत हासिल किए हैं। आरोपितों ने सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की।”

कोंडोट्टी एएसपी बीवी विजया भरत रेड्डी ने कहा है, “हिरासत में लिए गए व्यक्तियों का दावा है कि चोरी के असफल प्रयास के बाद प्रवासी कर्मचारी एक घर की पहली मंजिल से गिर गया। युवक के घर से गिरने के बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया और करीब डेढ़ घंटे तक मारपीट करते रहे। इस बारे में घर के मालिक से पूछताछ कर रहे हैं।” रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कथित तौर पर आरोपितों ने राजेश को बाँधकर उसके साथ करीब दो घंटे तक मारपीट करने की बात कबूल ली है।

बता दें कि इसी तरह का मामला साल 2018 में भी सामने आया था। तब पलक्कड़ जिले के रहने वाले मधु नाम के एक जनजातीय व्यक्ति को एक भीड़ ने दुकान में चोरी का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने मधु को बुरी तरह से पीट दिया। कुछ देर पहुँची पुलिस ने मधु को कस्टडी में लिया लेकिन तब तक पीड़ित की हालत काफी खराब हो चुकी थी। हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मधु का पोस्टमार्टम करवाया गया तो उसके पूरे शरीर पर पिटाई के निशान मिले। खास तौर पर सिर और पसलियों पर वार किया गया था। मौत की वजह आंतरिक रक्तस्राव बनी थी। जनजातीय युवक की मौत ने न केवल बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बन गया था। इस मामले में कोर्ट ने अप्रैल 2023 में शमशुद्दीन, मराइकर, नजीब, हरीश समेत 14 आरोपितों को दोषी करार दिया है।

(अपडेट: इस मामले में नौ लोगों को पकड़ा गया है। सभी आरोपित मुस्लिम समुदाय के हैं। इस लिंक पर क्लिक कर आप विस्तार से खबर पढ़ सकते हैं)

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पाकिस्तान के लिए टीपू सुल्तान ‘हीरो’… क्योंकि उसने जलाए 8000+ मंदिर, 200+ ब्राह्मण परिवारों का किया नरंसहार: पाकिस्तानी सोच वाले अपने यहाँ भी?

पाकिस्तान ने केवल टीपू सुल्तान ही नहीं बल्कि मुगल शासकों के नाम पर भी अपने नौसेना के जहाजों का नाम रखा हुआ है। जैसे पीएनएस बाबर, पीएनएस, जहाँगीर, पीएनएस शाहजहाँ, पीएनएस औरंगजेब।

तेलंगाना थल्ली की साड़ी का रंग किया हरा, सिर से मुकुट भी हटाया : कॉन्ग्रेस बदल रही राज्य की देवी की पहचान या कर...

तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान संघर्ष की प्रमुख पहचान मानी जाने वाली 'तेलंगाना थल्ली' को कॉन्ग्रेस की रेवंत रेड्डी सरकार ने बदल दिया है।
- विज्ञापन -