Thursday, April 17, 2025
Homeदेश-समाज'हिंदू महिला से संबंध बनाने पर जन्नत मिलती है': गर्भवती दलित महिला से मुस्लिम...

‘हिंदू महिला से संबंध बनाने पर जन्नत मिलती है’: गर्भवती दलित महिला से मुस्लिम लड़कों ने किया गैंगरेप, लड़की गिड़गिड़ाई तो बोले- ‘हमारे समाज में सब चलता है’

इसके बाद युवती उनके गिड़गिड़ाने लगी और कहा कि उसे छोड़ दे, क्योंकि वह प्रेग्नेंट है। युवती द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता के गिड़गिड़ाने पर अफजल बोला, "हमारे समाज में सब चलता है। हम हिंदू लड़की से संबंध बनाते हैं तो हमें जन्नत मिलती है।" इसके बाद आरोपितों ने महिला के साथ बलात्कार किया।

लव जिहाद क्या है, जो ये सवाल पूछते रहे हैं उन्हें इन आरोपितों के बयानों को जरूर सुनना चाहिए। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक गर्भवती हिंदू महिला से चार मुस्लिमों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया। जब महिला गर्भवती होने का बात कह छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाने लगी तो आरोपितों ने कहा कि इस्लाम में सब जायज है और हिंदू महिला से सेक्स करने पर उन्हें जन्नत मिलेगी।

दरअसल, इस साल मई में 19 साल की एक शादीशुदा हिंदू दलित युवती का इंस्टाग्राम पर अरबाज नाम के एक मुस्लिम युवक से जान-पहचान हुई थी। महिला नौकरी की तलाश कर रही थी। यह बात जब अरबाज को पता चली तो उसने कहा कि उसके दोस्त प्रिंस सैयद और अफजल एडवायजरी का काम करते हैं। वह उनसे मिलवा देगा और वे उसकी नौकरी लगवा देंगे।

इंदौर के गणेश नगर की रहने वाली युवती को अरबाज ने मिलने के लिए भँवरकुंआ चौराहे पर बुलाया। वहाँ अफजल भी था। वहाँ अफजल रिज्यूमे बनाने की बात कहते हुए महिला का मोबाइल नंबर ले लिया। जब महिला घर लौटी तो अफजल ने उसे मैसेज किया कि वह उसे पसंद करता है।

उसने महिला से कहा, आप मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ। आप मेरी जरूरतें पूरी करो और मैं आपकी जरूरतें पूरा करूँगा। मैं आपकी जॉब भी लगवा दूँगा और ऊपर से आपको एकस्ट्रा पैसे भी दूँगा।” इसके बाद महिला ने अरबाज और अफजल से दूरी बना ली।

एक महीना बाद यानी अगस्त 2022 में प्रिंस सैयद का महिला के पास मैसेज आया कि एक रिक्रूटमेंट है। अगर वह नौकरी करना चाहती है तो आ जाए। सैलेरी भी अच्छी और ज्यादा भाग-दौड़ भी नहीं करनी है।

इसके बाद 14 सितंबर 2022 को प्रिंस ने युवती को रीगल स्क्वॉयर पर बुलाया। वहाँ जब पहुँची तो वह एक कार में बैठा था, जिसमें अरबाज, अफजल के अलावा सैय्यद नाम का ड्राइवर भी था। जब वह कार में बैठी तो उसे खाने के लिए समोसा और पानी दिया।

ऑपइंडिया को मिली FIR की कॉपी में युवती का कहना है कि जब वह समोसा खाकर पानी तो उसे चक्कर आने लगा और वह बेहोश हो गई। इसके बाद विजयनगर के एक कॉलोनी स्थित एक घर में लेकर गए। इसके बाद प्रिंस और अफजल उसके कमरे में आए और कहा कि उसकी माँग को पूरा करे।

इसके बाद युवती उनके गिड़गिड़ाने लगी और कहा कि उसे छोड़ दे, क्योंकि वह प्रेग्नेंट है। युवती द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता के गिड़गिड़ाने पर अफजल बोला, “हमारे समाज में सब चलता है। हम हिंदू लड़की से संबंध बनाते हैं तो हमें जन्नत मिलती है।” इसके बाद दोनों ने महिला के साथ बलात्कार किया।

इसके बाद महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए चारों ने उसे रीगल स्क्वॉयर पर छोड़ दिया। डरी हुई महिला ने बहुत हिम्मत करने के बाद अपने पति को सारी बात बताई और तुकोगंज थाने में मामला दर्ज कराई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आजादी के समय से ही चालू हो गई थी नेशनल हेराल्ड में गड़बड़ी, सरदार पटेल ने की थी रिश्वत की बात: बड़ौदा के महाराज...

नेशनल हेराल्ड पर नेहरू के जमाने में भी रिश्वत के आरोप लगने लगे। 1947-48 में बड़ौदा के महाराजा से नेशनल हेराल्ड के लिए पूरे दो लाख रुपये की रिश्वत मांग ली गई... जिसकी शिकायत सरदार पटेल ने नेहरू से की, फिर भी वो रिश्वत वापस नहीं की गई

‘अनुच्छेद 370 हटाने में हम करते मदद, बताया तो होता’… फारूक अब्दुल्ला कर रहे थे मोदी सरकार के कदम का समर्थन: पूर्व R&AW चीफ...

फारूक अब्दुल्ला ने स्पष्ट रूप से यह दावे नकार दिए हैं। उन्होंने कहा है कि AS दुलत अपने आप को दोस्त बताते हैं लेकिन कोई दोस्त ऐसे दावे नहीं लिखता।
- विज्ञापन -