Saturday, March 1, 2025
Homeदेश-समाजघर में आए नईम और सलमान, चाय पीने के बाद पूरे परिवार का गला...

घर में आए नईम और सलमान, चाय पीने के बाद पूरे परिवार का गला काट डाला: एनकाउंटर के बाद सामने आया मेरठ में हुई 5 (3 बच्चे) हत्याओं का राज

एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने खुलासा किया कि नईम पर 50 लाख का ईनाम था। पुलिस मुठभेड़ में नईम मारा गया, जबकि सलमान घायल होकर पकड़ा गया।

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक भयानक हत्याकांड ने सभी को दहला दिया था। 8 जनवरी 2025 की रात, सुहेल गार्डन कॉलोनी में मोईन (52), उनकी पत्नी आसमा (45) और तीन मासूम बेटियों अक्शा (8), अजीजा (4) और अलइफ्शा (1) की हत्या कर दी गई। इस घटना को मोईन के सौतेले भाई नईम और उसके साथी सलमान ने अंजाम दिया। संपत्ति के विवाद और 5-6 लाख रुपये की उधारी ने इस खौफनाक वारदात की नींव रखी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नईम को मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, और सलमान फरार हो गया। हालाँकि एक दूसरे एनकाउंटर में वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसका इलाज कराया और फिर पूछताछ की, जिसके बाद सलमान ने 8 जनवरी की रात का खौफनाक घटनाक्रम बताया।

सलमान ने बताया कि मोईन के घर दोनों गए थे। नईम और सलमान ने पहले मोईन के घर में बैठकर चाय पी और बातों में उलझाया। तभी नईम ने लोहे की रॉड से मोईन के सिर पर वार किया। जब आसमा जागी और विरोध किया, तो नईम ने उसके सिर पर भी हमला कर दिया। कई बार हमला किया, जिससे खोपड़ी चकनाचूर हो गई।

दोनों हत्यारों ने मासूम बच्चियों पर भी दया नहीं दिखाई। दोनों बच्चियों के भी सिर पर वार करके उन्हें मार डाला गया, एक बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई। सलमान ने पुलिस को बताया कि लोहे की रॉड से प्रहार करने के बाद गले पर भी धारदार हथियार चलाया है, ताकि कोई भी जिंदा न बचे। इसके बाद 4 शव बेड में छिपा दिए और 1 शव चादर में लपेटकर रख दिया। वारदात के बाद दोनों हत्यारे पूरे घर में जेवर और नकदी ढूँढते रहे। फिर सुबह 5 बजे दोनों फरार हो गए।

नईम ने यह हत्या संपत्ति हड़पने की साजिश के तहत की थी। वह पहले भी 8 हत्याएँ कर चुका था और हर वारदात के बाद नाम और पहचान बदलकर फरार हो जाता था। बताया जा रहा है कि नईम और सलमान ने कई शहरों में शादियाँ भी की हैं।

एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने खुलासा किया कि नईम पर 50 लाख का ईनाम था। पुलिस मुठभेड़ में नईम मारा गया, जबकि सलमान घायल होकर पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपित वारदात के बाद अजमेर, दिल्ली और महाराष्ट्र में फरारी काटते रहे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

BBC ने हमास कमांडर के बेटे को बनाया अपनी डॉक्यूमेंट्री का ‘हीरो’, बीवी को भी डॉलर दिए: लोग भड़के तो माँगनी पड़ी माफी, Video...

हमास को दुनिया आतंकवादी संगठन मानती है और बीबीसी पर सवाल उठ रहे हैं कि उसने हमास से जुड़े शख्स के बेटे को क्यों चुना? क्या ये आतंकवादियों को बढ़ावा देने की कोशिश थी?

कर्नाटक का हाल-बेहाल, लेकिन अपने लिए ‘शीशमहल’ बनवा रहे CM सिद्धारमैया: BJP ने उठाए सवाल, कहा- विकास के लिए पैसा नहीं, आवास पर ₹2.60...

दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की तरह कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी करोड़ों रुपए लगाकर अपना सरकारी बंगला भव्य बना रहे हैं।
- विज्ञापन -