Saturday, March 29, 2025
Homeदेश-समाजतीन मंजिला मकान-जेवर सब कुछ रिक्शा वाले के नाम: मिलिए 1 करोड़ की प्रॉपर्टी...

तीन मंजिला मकान-जेवर सब कुछ रिक्शा वाले के नाम: मिलिए 1 करोड़ की प्रॉपर्टी दान करने वाली बुजुर्ग मिनाती पटनायक से

"जब मैं बिखर गई थी और दुख में जी रही थी, तो मेरा कोई भी रिश्तेदार मेरे साथ नहीं खड़ा था। मैं बिल्कुल अकेली थी। लेकिन, यह रिक्शा चालक और उसका परिवार बिना किसी उम्मीद के मेरी देखभाल कर रहा था।"

सोशल मीडिया में इन दिनों मिनाती पटनायक की दरियादिली की कहानी वायरल है। 63 वर्षीय पटनायक ओडिशा के कटक में रहती हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति एक रिक्शा चालक को दान में दे दी है। यह रिक्शा चालक और उसका परिवार करीब 25 साल से उनकी सेवा कर रहा है। इस बुजुर्ग का महिला का कहना है कि पति और बेटी की मौत के बाद इस रिक्शा चालक का परिवार ही उनका सहारा बना।

रिपोर्ट के मुताबिक, मिनाती देवी ने कटक शहर के सुताहाट इलाके का अपना तीन मंजिला घर, सोने के गहने और बाकी की संपत्ति रिक्शा चालक बुद्धा सामल के नाम कर दी है। वह अपने परिवार के साथ फिलहाल मिनाती के ही घर में रह रहा है। जब मिनाती के पति और बेटी जिंदा थे तब भी बुद्धा सामल उनकी सेवा कर रहा था। मिनाती के पति कृष्ण कुमार पटनायक की साल 2020 में मौत हो गई थी। इसके बाद बेटी ही उनका सहारा थी। इसी साल उसकी भी मौत हो गई। इससे वो बिल्कुल टूट गईं।

मिनाती कहती हैं, “जब मैं बिखर गई थी और दुख में जी रही थी, तो मेरा कोई भी रिश्तेदार मेरे साथ नहीं खड़ा था। मैं बिल्कुल अकेली थी। लेकिन, यह रिक्शा चालक और उसका परिवार बिना किसी उम्मीद के मेरी देखभाल कर रहा था।” मिनाती बुद्धा सामल के नि:स्वार्थ प्रेम और समर्पण से इतनी अधिक प्रभावित हुई कि उन्होंने उसे अपनी 1 करोड़ की संपत्ति दान कर दी।

वे कहती हैं, “अब मेरी मौत के बाद कोई भी बुद्धा और उसके परिवार को परेशान नहीं करेगा।” मिनाती बताती हैं कि बुद्धा सामल भले ही 50 साल का है, लेकिन उसकी पत्नी उन्हें माँ ही कहती है। उसके बच्चे उन्हें दादी कहकर पुकारते हैं। मिनाती का मानना है कि बुद्धा सामल और उसके परिवार की सादगी और ईमानदारी के सामने ये दौलत कुछ भी नहीं है। सामल बुद्धा ने इसके लिए मिनाती का आभार प्रकट करते हुए कहा, “मैंने और मेरे परिवार ने हमेशा पति की मृत्यु के बाद उनकी देखभाल की। हम जीवित रहने तक उनकी देखभाल करेंगे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिंदुओं का धार्मिक जुलूस जाता देख भड़के नमाजी, बवाल में घरों-दुकानों में तोड़-फोड़: बंगाल के मालदा में हिंसा के बाद सुरक्षाबल तैनात, 34 उपद्रवी...

बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी मस्जिद में नमाज के दौरान हिंदुओं का जुलूस जा रहा था। इससे नाराजा मुस्लिमों ने घरों-दुकानों में तोड़फोड़ की।

म्यांमार में 334 परमाणु बमों जितनी उर्जा वाला था भूकंप, मृतकों की संख्या 1000 के पार : भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’, PM...

पीएम नरेंद्र मोदी ने सैन्य प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग से भी बात की है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत म्यांमार के साथ मजबूती से खड़ा है।
- विज्ञापन -