उत्तर प्रदेश के बरेली में होली से पहले बड़ा बवाल हो गया। बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ले में हिंदू समुदाय के कुछ लोग होली के लिए प्लानिंग कर रहे थे, तभी मुस्लिम समुदाय के युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि धमकी दी कि “होली मनाओगे तो लाशें बिछा देंगे।” इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजियापुर में रहने वाले लक्ष्मण, मुन्ना, शनि और आकाश अपने मोहल्ले में होली का प्रोग्राम फिक्स कर रहे थे। तभी वहाँ अयान, सलमान, अमन, रेहान, भूरा और आलम समेत कुछ युवक पहुँचे और अचानक हमला कर दिया। पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। लक्ष्मण और उसके साथियों का आरोप है कि ये हमला होली से पहले माहौल खराब करने की साजिश है। इस मारपीट में लक्ष्मण, मुन्ना और आकाश को चोटें आईं। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस को बुलाया।
बारादरी थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुँची और हालात को काबू में किया। इलाका मिश्रित आबादी वाला और संवेदनशील है, इसलिए पुलिस ने कोई रिस्क नहीं लिया। छह नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जाँच चल रही है। फिलहाल 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बारादरी, बरेली पर प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 170 BNSS के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की गयी है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) February 23, 2025
ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले सावन में जोगी नवादा इलाके में कांवड़ियों पर पथराव और फायरिंग हुई थी। तब भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अब होली से पहले ये नया विवाद सामने आने से लोग डरे हुए हैं। बारादरी का हजियापुर, जोगी नवादा और चकमहमूद इलाका पहले भी सांप्रदायिक झगड़ों का गवाह बन चुका है। ऐसे में पुलिस की कोशिश है कि होली तक शांति बनी रहे।