Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाज'दरगाह के मुफ़्ती जावेद ने भारतीय मुद्रा को पैरों से कुचला': वीडियो वायरल होने...

‘दरगाह के मुफ़्ती जावेद ने भारतीय मुद्रा को पैरों से कुचला’: वीडियो वायरल होने के बाद रामपुर पुलिस में शिकायत दर्ज, प्रशासन ने शुरू की जाँच

संजय गुप्ता ने बताया कि भारतीय मुद्रा को पैरों तले रौंदना देशद्रोही और जहालत भरा कृत्य है। संजय गुप्ता के साथ मौजूद एक वकील ने बताया कि...

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में भारतीय मुद्रा के अपमान का मामला सामने आया है। यह अपमान जिले की एक दरगाह पर हुआ है जिसका आरोप यहाँ के सज्जादनशीन पर लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने उर्स के मौके पर भारतीय मुद्रा को अपने पैरों तले कुचला है। एक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शुक्रवार (16 अगस्त, 2024) को राष्ट्रीय शिवशक्ति सेना ने इस वीडियो के आधार पर प्रशासन से आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है। एसपी रामपुर ने इस घटना पर केस दर्ज कर के जाँच कराए जाने का आश्वासन दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला रामपुर जिले के थाना क्षेत्र मिलक का है। शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय शिवशक्ति सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता पुलिस अधीक्षक रामपुर के कार्यालय पर पहुँचे। उन्होंने एसपी को एक शिकायत पत्र दिया। संजय गुप्ता ने बताया कि भारतीय मुद्रा को पैरों तले रौंदना देशद्रोही और जहालत भरा कृत्य है। संजय गुप्ता के साथ मौजूद एक वकील ने बताया कि मुद्रा को पैरों से मुफ़्ती जावेद ने रौंदा है जिसकी करतूत वायरल वीडियो में साफ देखी जा सकती है। वकील ने इस हरकत से हिन्दू समाज में गुस्सा बताया है।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रामपुर ने उनकी शिकायत का संज्ञान ले लिया है और मामले की जाँच के साथ जरूरी कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए हैं। पुलिस अधीक्षक रामपुर IPS विद्यासागर मिश्रा ने इस मामले में मीडिया से बताया कि उन्होंने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि मिलक थाने के SHO को उचित धाराओं में FIR दर्ज कर के जाँच और जरूरी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। बकौल पुलिस अधीक्षक पूरे वीडियो की गहराई से पड़ताल करवाई जाएगी और भारतीय मुद्रा के अपमान में शामिल प्रत्येक आरोपित पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

क्या है वायरल वीडियो में

वायरल हो रहा वीडियो मिलक थानाक्षेत्र में आने वाली एक बड़ी दरगाह का है। इसे सालाना उर्स के दौरान बनाया गया बताया जा रहा है। उर्स में कई स्थानों से लोग दरगाह पर जमा होते हैं। बीच में एक जगह खाली है जिसमें आसपास इस्लामी परिधान में मौजूद तमाम लोग नोट फेंक रहे हैं। नोट फेंकने के दौरान कुछ लोग उछल कूद कर रहे हैं तो कुछ लोगों को नाचते देखा जा सकता है। बीच में मुस्लिम ड्रेस में मौजूद एक व्यक्ति फेंके जा रहे उन नोटों को कुचल रहा है।

बैकग्राउंड म्यूजिक में कव्वाली जैसी आवाज आ रही है। इसमें ‘हम दर पे तुम्हारे आए हैं’ भी बोला जा रहा है। बताया जा रहा है कि नोटों को कुचल रहा व्यक्ति दरगाह का सज्जादनशीन मुफ़्ती जावेद है। हालाँकि ये वीडियो कब और कहाँ का है इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। ऑपइंडिया वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रशासन की तरफ से इस मामले में आगे की गई कार्रवाई की जानकारी फ़िलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। प्रशासन का पक्ष आने पर उसे खबर में अपडेट किया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -